पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके के एक अपार्टमेंट में बीती रात चोरों ने सात फ्लैट का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. भागने के क्रम में चोरों ने अपना ताला काटने का औजार वहीं छोर दिया. एक साथ आधा दर्जन से अधिक फ्लैट में चोरी की सूचना मिलते ही सब के होश उड़ गए जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
चोरी की सूचना प्राप्त होते ही एसकेपुरी, शास्त्रीनगर और बुद्धा कालोनी के थानेदार भी बोरिंग रोड स्थित अपार्टमेंट पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के समय फ्लैट में कोई नहीं था और गार्ड भी ड्यूटी पर सो रहा था. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है. वारदात के पीछे पेशेवर चोरों का हाथ हो सकता है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाला गया जिसमें साफ़ तौर पर देखा गया की करीब आधा दर्जन चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है की अपार्टमेंट के 4 ब्लॉक में 68 फ्लैट हैं जिसमे लगभग 300 लोग रहते है. अपार्टमेंट की सुरक्षा एवं अन्य कार्यों के लिए दो गार्ड और एक केयरटेकर है. चोर बी ब्लाक के फ्लैट नम्बर 406 का ताला काटकर अंदर घुसे और अलमारी का लाक तोड़ गहने समेट लिए और फ्लैट नम्बर 307 का भी ताला काट गहने चुरा ले गया.
इसके साथ ही चोर सी ब्लाक के 410 नम्बर फ्लैट, फ्लैट नम्बर 210 डी ब्लाक में फ्लैट नम्बर 214, 113 और 213 में का भी ताला तोड़ चोर कीमती जेवर समेट चोर फरार हो गए. इन फ्लैट में रहने वाले लोग बाहर गए हुए थे जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. चोरी कितने की हुई है इसका अभी आकलन किया जा रहा है.
अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस ने खंगाला तो उसमें दिखा की चोर पांच कटर और राड लेकर डी ब्लाक की सीढ़ी के रास्ते ऊपर की मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं. सभी गमछा पहने हुए थे और किसी फ्लैट का ताल काटने से पहले अगल बगल के फ्लैट की बाहर से कुंडी बंद कर दे रहे थे.
Also Read: पटना में ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब आत्मनिर्भर चायवाली का धमाल, BCA करने के बाद बेच रही चाय
हैरान करने वाली बात यह है कि चोर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है और पुलिस प्रशासन को कानों कान खबर तक नहीं मिलती. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों को तलाशने में जुटी हुई है.