11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में चोरों का दुस्साहस, फ्लैट में घुस सो रही लड़कियों पर छिड़का स्प्रे, गले से चेन और मोबाइल लेकर भागे

पटना में चोरों ने फ्लैट में घुसकर सो रहीं तीन लड़कियों पर पहले स्प्रे छिड़का और इसके बाद वहन से तीन मोबाइल, पर्स और सोने की चेन छीनकर खिड़की द्वारा मौके से फरार हो गए.

पटना में अपराधी बेखौफ होकर आए दिन नयी घटनाओं को अंजाम दे रही हैं. अब एक नया मामला शहर के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित मकान संख्या ए-5 के फ्लैट से सामने आया है. जहां चोरों ने फ्लैट में घुसकर सो रहीं तीन लड़कियों पर पहले कोई स्प्रे छिड़का और इसके बाद तीन मोबाइल, पर्स और सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गए. भागने के लिए चोरों ने खिड़की का इस्तेमाल किया.

गला दबने के बाद आंख खुली, तो भागता हुआ दिखा चोर

इस मामले की जानकारी युवतियों को तब हुई जब एक चोर एक युवती के गले से चेन खींचने लगा. गला दबने की वजह से युवती जब होश में आयी, तो उसने चोर को बालकनी से फरार होता देखा. इस संबंध में फ्लैट में रहने वाली युवती मन्नु कुमारी ने एसकेपुरी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. मन्नु ने बताया कि फ्लैट में उसके अलावा दो और लड़कियां रहती हैं. सभी का फोन चोरी हो गया और पर्स भी गायब है, जिसमें एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात थे.

कमरे में सोयी थीं युवतियां और चोर बड़े आराम से खंगाल रहे थे सामान

मन्नु ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि दो लड़कियां पढ़ाई करती हैं और एक जॉब करती है. थोड़ी सी भी हलचल होने से हम लोगों की नींद खुल जाती थी, लेकिन उस दिन एक युवती के कान से हेडफोन निकाल कर मोबाइल चोरी किया गया, तकिया के नीचे मेरा फोन रखा हुआ था, बड़े आराम से तकिया को उठाकर मोबाइल गायब कर दिया गया. चोर ने कुछ न कुछ स्प्रे जरूर छिड़का था, जिस वजह से हम लोग बेसुध हो गये थे. चेन खींचने के दौरान गला नहीं दबता तो आंख भी नहीं खुलती.

Also Read: Patna News: नौकरी से निकाला, तो सुधा दूध के डीलर से की लूटपाट, दो गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें