9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: पटना में बिजली मिस्त्री बनकर आये दो चोरों ने दिनदहाड़े चुरा लिए लाखों के जेवर

सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह दो बजे के करीब अपने परिवार के साथ बाजार गये थे. इसी दौरान दो युवक आये और अपने आप को बिजली मिस्त्री बताकर उनके घर में घुस गये. और फिर घर से लाखों के गहने लेकर गायब हो गए

पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के पूर्वी बोरिंग रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के पीछे मकान संख्या दो में चोरों ने घर में दिनदहाड़े घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दोनों चोर बिजली मिस्त्री बन कर घर में घुसे थे. इसके बाद पीड़ित ने चोरी की इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.

दो घंटे में घटना को दिया अंजाम

चोरों ने दुकानदार सौरभ कुमार देव के घर में घुसकर दिनदहाड़े लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली है. दोनों चोर बिजली मिस्त्री बनकर आये और महज दो घंटे के भीतर घर की अलमारी का ताला तोड़, उसमें रखी सारी ज्वेलरी लेकर फरार हो गये. घटना के संबंध में सौरभ कुमार देव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

दिन के वक्त हुई चोरी

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिन के समय हुई है. सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह दो बजे के करीब अपने परिवार के साथ बाजार गये थे. इसके बाद वापस आ कर वह घर के सामने अपनी किराना दुकान को खोलकर दुकान चलाने लगे. इसी दौरान दो युवक आये और अपने आप को बिजली मिस्त्री बताकर उनके घर में घुस गये. स्टाफ ने दोनों बिजली मिस्त्री को घर में जाने दिये. कुछ घंटे के बाद दोनों चले गये.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के कई इलाकों में उत्तरी हवा ने बढ़ायी तपिश, जानिए लू को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग
तीन से चार लाख रुपये की ज्वेलरी की हुई चोरी

इसके बाद जब रात को सौरभ अपने परिवार के साथ घर पहुंचे, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और अलमारी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखी सारी ज्वेलरी चोरी हो चुकी थी. मिली जानकारी के लिए तीन से चार लाख रुपये की ज्वेलरी चोर अपने साथ ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें