21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरघाटी में व्यवसायी से तीन लाख रुपये की लूट, घटना के बाद फायरिंग करते अपराधी हो गये फरार

Bihar News: अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर भागते समय दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने अपना चेहरा ढक रखा था. उसने बताया कि अपराधी जीटी रोड पकड़ कर हमजापुर की ओर भाग निकले.

शेरघाटी शहर के नयी बाजार ओवरब्रिज के निकट सोमवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने आलू-प्याज के थोक व्यापारी से करीब तीन लाख रुपये लूट कर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. लूट के शिकार व्यवसायी उर्दू मुहल्ला निवासी मोहम्मद यासीर ने बताया कि दुकान बंद करके जैसे ही सड़क पर अपनी बाइक लेकर आये कि ओवरब्रिज के निकट से अपाचे बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने पैसे से भरा बैग एवं उसमें जरूरी कागजात झपट कर फरार हो गये.

नयी बाजार ओवरब्रिज के निकट दिया वारदात को अंजाम

अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर भागते समय दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने अपना चेहरा ढक रखा था. उसने बताया कि अपराधी जीटी रोड पकड़ कर हमजापुर की ओर भाग निकले. घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस लूट की घटना को को लेकर छानबीन में जुटी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: खुलासा: अतहर युवकों को ट्रेनिंग दिलाकर कराता था स्लीपर सेल में शामिल, अरमान के पास थी फंड की जिम्मेदार
क्षेत्र में लगातार हो रहीं आपराधिक घटनाएं

इधर, शाम ढलते अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद व्यवसायियों में भय व्याप्त है. स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि पुलिस के ढुलमुल रवैया एवं पैट्रोलिंग नियमित नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन शेरघाटी में बुलंद होते दिख रहे है. लोगों ने बताया कि रविवार की रात थाना क्षेत्र के बार गांव में एक किसान को लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था, जिसके बाद उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

वहीं, शेरघाटी-चेरकी पथ पर रविवार की सुबह अमीनाबाद गांव के समीप एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया था. मार्च में फ्लिपकार्ट कंपनी के युवक से जीटी रोड मोरहर नदी पुल पर करीब सात लाख की लूट मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें