8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कहर बनकर आई आंधी-तूफान और बारिश, वज्रपात से 33 लोगों की मौत, पेड़ और पोल गिरने से भारी तबाही

बिहार में वज्रपात से 33 लोगों की मौत की खबर पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. साथ ही उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.

बिहार में आंधी-तूफान ने लोगों को खौफ में डाल दिया है. कुछ घंटों की बारिश और आंधी से 16 जिलों में 33 लोगों की मौत हो गई है. इन सभी लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. बिहार के 16 जिलों में आंधी और वज्रपात से 33 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत हैं. उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति शुक्रवार को अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. साथ ही उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.

आंधी-वज्रपात से भारी नुकसान

आंधी एवं वज्रपात से भागलपुर में सात, मुजफ्फरपुर में छह, सारण में तीन, लखीसराय में तीन, मुंगेर में दो, समस्तीपुर में दो, जहानाबाद में एक, खगड़िया में एक, नालंदा में एक, पूर्णिया में एक, बांका में एक, बेगूसराय में एक, अररिया में एक, जमुई में एक, कटिहार में एक और दरभंगा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने आंधी एवं वज्रपात से हुई गृह क्षति एवं फसल क्षति के आकलन का करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि गृह क्षति का आकलन आपदा प्रबंधन विभाग एवं फसल क्षति का आकलन कृषि विभाग अविलंब करा कर प्रभावित परिवारों को जल्द -से -जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आंधी के कारण पेड़ गिरने से कहीं आवागमन बाधित हुआ है, तो उसे तुरंत चालू कराएं. साथ ही सभी लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है.

सीएम ने दिये निर्देश

  • सीएम ने दिये निर्देश मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

  • आंधी एवं वज्रपात से गृह क्षति एवं फसल क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को जल्द- से- जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश

Also Read: बिहार में आंधी पानी से अब तक 30 की मौत, गोपालगंज में 177 पोल, 85 ट्रांसफॉर्मर व हजार पेड़ गिरे
पीएम ने जताया दुख

जानकारी के अनुसार, बिहार का भागलपुर इलाका इस आंधी-तुफान से सबसे अधिक प्रभावित रहा. इन इलाकों में जगह-जगह पेड़ गिरे है और कई घंटों तक बिजली बाधित रही. इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ने कहा कि राज्य प्रशासन बिना समय देखते हुए बचाव कार्य में जुटा हुआ है. ट्वीट में लिखा गया है कि बिहार के कई जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मौत से अत्यंत दुख हुआ है. ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें