पटना. राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदला है. तेज आंधी-बारिश के कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वर्तमान मौसम में सुधार को देखते हुए पटना के तमाम प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के समय में फिर से बदलाव किया गया है. अब 01 मई से सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक ही सभी स्कूल खुले रहेंगे. साढ़े 11 बजे तक सभी बच्चों की छुट्टी हो जाएगी. इससे पहले 10 बजकर 45 मिनट तक ही स्कूल खोले जाने का आदेश जारी किया गया था. अब 10:45 की जगह 11:30 तक ही स्कूल चलेगा.
गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना के स्कूलों की टाइमिंग बदली गयी थी. पटना डीएम चंद्रशेखर आदेशानुसार 15 अप्रैल से स्कूलों में पढ़ाई का समय बदला दिया गया था. सुबह 11:45 बजे तक ही स्कूलों में पढ़ाई हो रही थी. गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया था. 11.45 के बाद स्कूलों में पढ़ाई बंद कर दिया गया.
इसके बाद पटना सहित कई जिलों में तापमान काफी बढ़ गया. पटना में 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान रहने की वजह से भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने को लेकर आदेश जारी कर दिया. आदेश में यह कहा गया कि पटना में अब सुबह 10:45 बजे तक ही सभी स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन अब मौसम में सुधार हुआ है. इसे देखते हुए सभी स्कूलों को पौने 10 के बजाय साढ़े 11 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है. यह आदेश 1 मई से लागू होगा.