बिहार में फिछले तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश में हल्का ब्रेक लगा. लेकिन, यह कुछ दिनों के लिए हैं. इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए, वहीं लोगों को भी गर्मी और उमस से राहत मिल गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक धूप निकलने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन बिहार में बारिश तो होगी लेकिन काफी हल्की फुल्की. वहीं कुछ जिले सूखे भी रह सकते हैं, जिनमें उत्तर बिहार का हिस्सा शामिल है.पिछले तीन दिनों से राजधानी पटना समेत गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्णिया और कटिहार समेत करीब करीब सभी जिलों में झमाझम बारिश हुई.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मॉनसून की द्रोणी रेखा बिहार, पश्चिम बंगाल होकर पश्चिम असम तक गुजर रही है. इससे अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में 1 अक्टूबर से बारिश फिर से जोर पकड़ सकती है. वहीं 28 और 29 सितंबर को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा सुपौल और अररिया में मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी पटना की बात करें तो यहां के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना 30 सितंबर तक बनी रहेगी.