15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast : मॉनसून की विदाई के साथ ही आई गुलाबी ठंड, दशहरे बारिश पर ये है लेटेस्ट अपडेट…

Bihar Weather Forecast Today : बिहार से मॉनसून की विदाई के के ठीक बाद से ही रात और सुबह में लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सूबे में ठंड अपने तय समय पर दस्तक दे सकती है.

मॉनसून की विदाई हो गई है. बिहार में मौसम विभाग ने भी इसका ऐलान कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 17 अक्टूबर को मॉनसून की विदाई हो गई. मॉनसून को लेकर इस साल की हम बात करें तो जून और जुलाई में खेती के लिए यह वर्ष बहुत खराब रहा।. इन दो महीनों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई, हालांकि अगस्त और सितंबर में मॉनसून के बादलों ने भरपाई की कोशिश तो की, लेकिन इसके बाद भी इस साल मॉनसून में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश 992..2 मिमी है, लेकिन इस साल 760.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस तरह से देखा जाए तो बिहार में इस साल सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश हुई है.

Also Read: BPSC Teacher Result 2023: 11वीं-12वीं शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट आना शुरू, माध्यमिक शिक्षकों का रिजल्ट आज
बिहार में आ गई गुलाबी ठंड

मॉनसून की विदाई के साथ ही बिहार में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. मंगलवार की रात से पटना समेत कई जिलों के लोगों ने अपना पंखे बंद करना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कुछ शहरों में गर्म चादरें निकालने की भी नौबत आ गई है. हालांकि मौसम बदलने के साथ ही खासतौर पर बच्चों को सर्दी, जुकाम और बुखार की समस्या शुरू हो गई है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो आज यानी बुधवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, मुंगेर और खगड़िया की एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की उम्मीद है। वहीं पटना समेत बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

क्या इस दशहरे होगी बारिश

मॉनसून की विदाई के बाद भी लोगों के मन में एक सवाल बार बार यह आ रहा है कि क्या इस साल पिछले कुछ सालों की तरह दशहरे में बारिश होगी. मौसम विभाग ने इसको लेकर कोई अबी तक ्पडेट नहीं किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बात रही ठंड के आने की तो बदलते मौसम में खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें और उन्हें पूरी बांह वाले कपड़े ही पहनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें