13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 40 जगहों पर बिकने लगा सस्ता टमाटर, गया, नालंदा, वैशाली और सारण में भी मिलेगा जल्द

बिस्कोमान की ओर से पटना के 40 चिह्नित स्थानों पर टमाटर की बिक्री 90 रुपये प्रति किलो की जायेगी. ऐसा तब तक किया जाएगा जब तक शहर में टमाटर के दाम 90 रुपये से कम नहीं हो जाते. गया, नालंदा, वैशाली व सारण में भी 90 रुपये प्रतिकिलो टमाटर बिस्कोमान की ओर से बेचा जायेगा

टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच पटनावासियों को थोड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार के निर्देश पर गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के पास शनिवार को 90 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचने की शुरूआत की गयी. वहीं अब शहर में 40 जगहों पर 90 रुपये प्रति किलो टमाटर मिलेगा. इसके लिए पहली खेप में दस ट्रक टमाटर मंगाया गया है. टमाटर का दाम 90 रुपये से कम होने तक बिस्कोमान की ओर से पटना के चिह्नित स्थानों पर टमाटर की बिक्री की जायेगी. दूसरे चरण में गया, नालंदा, वैशाली व सारण में भी 90 रुपये प्रतिकिलो टमाटर बिस्कोमान की ओर से बेचा जायेगा. बिस्कोमान के चेयरमैन विधान पार्षद डॉ सुनील सिंह ने इसकी शुरूआत की.

पटना में चालीस जगहों पर टमाटर की बिक्री

बिस्कोमान के चेयरमैन डॉ सुनील सिंह ने बताया कि भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से नेफेड के सहयोग से बिस्कोमान 90 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचेगा. पटना में अभी 40 जगहों पर टमाटर की बिक्री की जायेगी.

दस ट्रक मंगाया गया टमाटर

सुनील सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में दस ट्रक टमाटर मंगाया गया है. सोमवार से पटना के सभी प्रमुख जगहों पर 90 रुपये प्रतिकिलो टमाटर मिलने लगेगा. दूसरे चरण में गया, वैशाली, सारण और नालंदा में 90 रुपये प्रतिकिलो टमाटर बिक्री के स्टॉल लगाये जायेंगे.

90 रुपये से कम टमाटर का दाम होने तक बेचेगा बिस्कोमान

सुनील सिंह ने बताया कि 90 रुपये से कम टमाटर का दाम होने तक बिस्कोमान की ओर से टमाटर की बिक्री की जायेगी. उन्होंने कहा कि बिस्कोमान की ओर से टमाटर बेचे जाने की सूचना पर जमाखोरी करने वाले भी टमाटर बाजार में लायेंगे. इससे भी टमाटर का दाम कम होगा.

Also Read: PHOTOS: पटना में लगी डिस्काउंट सेल, सस्ती कीमत में कई लोगों ने खरीदे टमाटर

आसमान छु रहे टमाटर के दाम

सावन और माॅनसून सक्रिय होने पर टमाटर का तेवर लाल हो गया है. दूसरी और हरी मिर्ची भी लोगों को रुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. टमाटर का खुदरा मूल्य जहां एक और बाजार में 160 से दो सौ रुपया किलो तक पहुंच गया. वहीं थोक मूल्य एक सौ रुपया प्रति किलो के हिसाब से मंडी में बिक रहा था. दूसरी ओर हरी मिर्च जहां एक और खुदरा बाजार में साढ़े 350 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था. तो वही थोक मंडी में 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था. एक सप्ताह से टमाटर और हरी मिर्च का भाव सातवें आसमान पर है.

इंडो- नेपाल बॉर्डर पर हो रही टमाटर की तस्करी

इधर, इंडो- नेपाल बॉर्डर पर टमाटर की तस्करी का खेल जारी है. हर रोज किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में नेपाल से बड़ी मात्रा में टमाटर पहुंच रहा है. बेंगलुरु और नासिक से आने वाले टमाटर का थोक में 120 रूपया किलो है. वहीं फुटकर में 160 से 200 रुपये प्रति किलो कीमत है. वहीं नेपाली टमाटर थोक में 50 से 70 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में सस्ते के कारण लोग यही टमाटर खरीद रहे हैं. महंगाई के कारण इन दिनों टमाटर का बाजार गर्म है. यही वजह है कि थोक से लेकर फुटकर तक में बेंगलुरु व नासिक के साथ-साथ नेपाली टमाटर ने भी जगह बना ली है. बेंगलुरु व नासिक के टमाटर के महंगा होने के कारण ठाकुरगंज के सब्जी मंडी में प्रति दिन लगभग 1 से 2 टन नेपाली टमाटर की खपत हो रही है.

नेपाल से इस रास्ते आ रहा टमाटर

नेपाल से टमाटर भद्रपुर गलगलिया और काकरभित्ता पानीटंकी के रास्ते भारत में आ रहा है . बोर्डर पर सब्जी बोलकर कोई सख्ती नहीं बरतने के कारण इन दिनों यह बेरोकटोक भारत आ रहा है.

Also Read: बिहार में हर साल एक लाख लोगों को दिया जाएगा रोजगार, युवाओं को किया जा रहा ट्रेंड

नेपाल-बिहार सीमा पर नहीं हो रही जांच

कस्टम और एसएसबी के नेपाल-बिहार सीमा पर जांच नहीं करने से तस्कर आसानी से टमाटर लेकर बिहार में प्रवेश कर जा रहे हैं. इसके बाद वह रास्ते से होते हुए जिला मुख्यालय किशनगंज तक पहंच रहे है. रास्ते में न तो इनकी जांच पुलिस कर रही और न ही कोई और एजेंसी .

नेपाल से टमाटर खरीदकर दोगुने दाम पर बेच रहे कारोबारी

नेपाल में टमाटर की अच्छी फसल होने को भी दाम कम होने का कारण माना जा रहा है. मॉनसून सीजन में भी टमाटर के रेट स्थिर हैं और स्थानीय लोगों को राहत दे रहे हैं. सीमा पार करते ही नेपाल का टमाटर दोगुने दाम में मिल रहा है. जानकारों के अनुसार, नेपाल में दाम कम होने की वजह से टमाटर वहां से भारत लाया जा रहा है. कई लोग ऐसे हैं जो नेपाल में ना जाकर भारत में ही नेपाल का सस्ता टमाटर खरीद रहे हैं. क्षेत्र में इन दिनों अधिकांश भारतीय व्यापारी ही नेपाल से टमाटर खरीद कर बेच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें