20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश बैक का ऑफर देकर ले लिया पैन और आधार कार्ड, फिर खाता खुलवा मंगाने लगा ठगी के रुपये, जानें पूरा मामला

राजस्थान पुलिस के जाने के बाद राहुल के भाई ने साइबर कैफे संचालक कविरंजन को ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए बुलवाया. खाता खोलने के लिए वह जैसे ही घर आया, उसे पकड़ कर उसे बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पटना पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से ऑनलाइन खाता खुलवाने और कैश बैक देने के नाम पर पैन व आधार कार्ड लेता था और खाता खुलवा लेता था. लेकिन शातिर लोगों से कहता था कि किसी कारणवश खाता नहीं खुला है और बाद में उसी खाते में ठगी के पैसे की जमा-निकासी करता था. दरअसल यह मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है.

इस संबंध में पीड़ित सोनू, समेत कई लोगों ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपित कविरंजन को बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित मूल रूप से पूर्वी चंपारण के एकौना मठ चांदमारी का रहने वाला है, जो बुद्धा कॉलोनी के मसाला मिल इलाके में साइबर कैफे चलाता था. उसके गिरोह में पूर्वी चंपारण के तीन अन्य शातिर शामिल हैं, जिनमें पूर्वी चंपारण के बनझूला थाना चकिया का राजन कुमार, चांदमारी का शिबु कुमार तथा मो सिराज है.

गिरोह का सरगना राजन कुमार बताया गया है, जो ठगी के ही एक मामले में लखनऊ जेल में बंद बताया गया है. राजस्थान पुलिस के जाने के बाद राहुल के भाई ने साइबर कैफे संचालक कविरंजन को ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए बुलवाया. खाता खोलने के लिए वह जैसे ही घर आया, उसे पकड़ कर उसे बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.

राजस्थान पुलिस घर पहुंची तो मामले का हुआ खुलासा

बुद्धा कालोनी थाना प्रभारी निहार भूषण ने बताया कि पिछले दिनों राजस्थान में एक शख्स के साथ साइबर ठगी हुई थी. शातिरों द्वारा की गई पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस पटना के बुद्धा कॉलोनी चकारम बड़ाकुआं निवासी अरुण कुमार के बेटे राहुल कुमार के खाते का सत्यापन करने आयी थी. पुलिस ने परिजनों को बताया था कि राहुल के खाते में हजारों रुपये ट्रांसफर हुए हैं.

Also Read: मगध मेडिकल अस्पताल के दो डॉक्टर समेत कई कर्मी कोरोना पॉजिटिव, शहरी क्षेत्र में मिले सबसे अधिक संक्रमित

यह बात सुनकर राहुल व उसके परिजनों के होश उड़ गए. राहुल ने पुलिस को बताया था कि मुझे बैंक खाते के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हां ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए मैंने और मेरे कई दोस्तों ने एडीसन साइबर कैफेकर्मी कविरंजन को आधार व पैन कार्ड दिया था, लेकिन उसके द्वारा बैंक खाता अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया है.

अबतक 13 लोगों का खुलवा चुका है खाता

जिन लोगों के आधार व पैन कार्ड लेकर खाते खोले गये हैं, उनमें राहुल कुमार, आर्यन शंकर, कुणाल कुमार, अमित राज, आयुष राज, अनुराग आनंद, दिव्या राज, तेजस्वी, अभिनंदन झा, सन्नी शशि, प्रियांशु राज, अभिषेक भारद्वाज व दीपा रानी शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना राजन कुमार लखनऊ जेल में बंद बताया गया है.

इसका सत्यापन कर जेल में बंद शातिर को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. साथ ही फरार शातिरों की तलाश में उनके ठिकानों पर छापेमारी की जायेगी और खाते को फ्रीज कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें