16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जू में फिर से शुरू हुई ट्रैकलेस टॉय ट्रेन की सुविधा, जानिए सफर करने के लिए आपको कितने देने होंगे पैसे…

ट्रैकलेस टॉय ट्रेन की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. इसकी जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी प्रकाश एमुजमेंट राइड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को मिली थी.

संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में दोबारा ट्रैकलेस ट्रेन की शुरुआत की गयी है. यह ट्रेन पिछले एक साल से बंद पड़ी थी. रोड पर चलने वाली इस टॉय ट्रेन का आनंद न सिर्फ बच्चे ले रहे हैं, बल्कि बड़े भी ले रहे हैं. इस ट्रेन का स्टेशन सोविनियर शॉप है, जहां पर टिकट कटा कर सभी लोग पूरे जू की सैर एक घंटे में कर सकते हैं. इसका किराया बड़े लोगों के लिए 30 रुपये और बच्चों के लिए 20 रुपये है. इसमें एक बार में 60 लोग बैठ सकते हैं. जब 60 सीटें भर जाती हैं, तभी इस ट्रेन की सवारी निकाली जाती है. एक दिन में 3-4 राउंड ही यह ट्रेन चलती है.

एक साल बाद शुरू हुई सुविधा

इस ट्रैकलेस टॉय ट्रेन की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. इसकी जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी प्रकाश एमुजमेंट राइड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को मिली थी. जहां कोरोना काल के दौरान दो साल तक ट्रेन नहीं चलायी गयी. साल 2022 में जनवरी में ट्रेन संचालक की ओर से रेंट न चुकाने की वजह से इसे जू प्रशासन की ओर से बंद कर दिया गया था. इसके बाद कंपनी से पैसे भुगतान करने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर दोबारा से ट्रेन 2022 में जून में चली, लेकिन एक महीने बाद कुछ खराबी के बाद इसे बंद कर दिया गया. लगभग एक साल के बाद फिर से यह ट्रेन शुरू की गयी है.


नवंबर तक चलेगी यह ट्रेन

जू प्रशासन ने बताया कि ट्रैकलेस ट्रेन का मकसद लोगों को चिड़ियाघर की सैर कराना है. इसके लिए साल 2019 में टेंडर निकाला गया, जिसमें एक प्राइवेट कंपनी को इसे चलाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. अब इस कंपनी की अवधि नवंबर में समाप्त हो जायेगी, जिसके बाद फिर से एक नया टेंडर जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें