24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ट्रैफिक जवान बॉडी कैमरा से होंगे लैस, यातायात नियमों को पालन कराने में कम होगी परेशानी

बॉडी वार्म कैमरा यातायात के कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा, जहां कैमरा की ऑनलाइन निगरानी होगी. पटना से इसकी शुरुआत कर दी गयी है और अब तक 33 से अधिक बॉडी वार्म कैमरा की खरीद पुलिस मुख्यालय ने कर लिया है.

बिहार में यातायात पुलिस को बॉडी वार्म कैमरा से लैस किया जायेगा, ताकि यातायात चालान काटते समय लोगों को यह नहीं लगे कि उन्हें कोई देख नहीं रहा है. कैमरा रहने से वाहन चालक और पुलिस दोनों को सहूलियसत होगी. लोग यह नहीं कह पायेंगे कि पुलिस गाड़ी छोड़ने के नाम पर रिश्वत मांग रही थी. बॉडी वार्म कैमरा यातायात के कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा, जहां कैमरा की ऑनलाइन निगरानी होगी. पटना से इसकी शुरुआत कर दी गयी है और अब तक 33 से अधिक बॉडी वार्म कैमरा की खरीद पुलिस मुख्यालय ने कर लिया है. परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान यह बात कहीं गयी है.

अगस्त तक जिलों में दिखेगा बॉडी वार्म कैमरा

परिवहन विभाग के मुताबिक पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों में तैनात यातायात पुलिस को कैमरा दिया जायेगा. जिसके बाद पुलिस कर्मियों को गाड़ी वालों से जुर्माना लेते हुए पकड़ा जाता है. कैमरा पुलिस के कंधों पर लग जाने के बाद जुर्माना वसूलने में आसानी होगी और एक-दूसरे पर लगाये जाने वाले आरोप की शिकायत भी कम से कम आयेगी. हाल के दिनों में पुलिस मुख्यालय को यातायात जांच के दौरान पुलिस व वाहन मालिक में नोक- झोंक की शिकायत आयी है, जिसमें देखा गया कि गाड़ी मालिक चालान कटाते समय पुलिस पर आरोप लगाते हैं कि जुर्माना जबरन लिया जाता है. इन शिकायतों पर अंकुश लग पायेगा.

इसकी हुई खरीद

पुलिस मुख्यालय को विभिन्न प्रकार के सड़क सुरक्षा उपकरणों के क्रय के लिए वित्तीय वार्ष 2018-19 से 2021-22 तक 3743.38 लाख रुपये उपलब्ध कराया गया है. जिसके विरुद्ध आठ हैंड हेल्ड सर्च लाइट एवं 33 बॉडी वार्म कैमरा, 57 ब्रेथ एनालाइजर , चार लेजर स्पीड मीटर, 17 इंटर सेप्टर वाहन, 15 क्रेन , 43 स्पीड गन और 109 पोर्टेबल एम्प्लीफायर का क्रय पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया है. वहीं, 2022-23 में दोबारा पुलिस मुख्यालय को 23 इंटरसेप्टर वाहन के क्रय के लिए 508.62 लाख रुपया मात्र उपलब्ध कराया गया. साथ ही, जिलों में कैमरा की खरीद जरूरत के मुताबिक जल्द से जल्द करें.

Also Read: पूर्णिया के डगरूआ प्रखंड के तत्कालीन बीपीएम बर्खास्त, बकरियों की सप्लाई से जुड़ा हुआ है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें