पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में जल्द ही एक बड़ा बदलाव किया जायेगा. अधिकतम 40 किलोमीटर की स्पीड वाली सड़कों पर जल्द ही इ-रिक्शा के परिचालन पर प्रतिबंध लग सकता है. इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इ-रिक्शा केवल लिंक रोड में चलाये जायेंगे. बेली रोड, फ्रेजर रोड आदि कई सड़कें, जिस पर अधिकतम स्पीड 40 किलोमीटर तय है, उस पर इ-रिक्शा का परिचालन बंद हो जायेगा. बीते रविवार को परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर को जाममुक्त कराने के लिए ऑटो, इ-रिक्शा और बस के संघों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया. बैठक में अधिकारियों ने सभी संघों के प्रतिनिधियों से कहा कि शहर को जाममुक्त करने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा. आपलोग प्रशासन का साथ दें.
मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले में सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 17 हजार इ-रिक्शे हैं. वहीं सीएनजी ऑटो की बात करें, तो ग्रामीण परमिट वाले 12,500 और शहरी परमिट वाले 4500 हजार ऑटो हैं, लेकिन ग्रामीण परमिट वाले ज्यादातर सीएनजी ऑटो शहर में चलाये जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर इ-रिक्शा चालकों के पास लाइसेंस नहीं है, जिसके लिए इ-रिक्शा चालक की ओर से अधिकारियों को कहा गया कि शिविर लगाकर इ-रिक्शा चालकों का लाइसेंस बनवाया जायेगा.
पटना के सभी सीएनजी ऑटो पर जल्द ही बार कोड लगेगा, जिसमें ऑटो का ऑनर, चालक के नाम के साथ-साथ पूरा डिटेल बताया जायेगा. यानी यात्री स्कैन कर ऑटो के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा ऑटो पर रूट कोड रहेगा, जिसके जरिये यह पता चलेगा कि किस रूट का ऑटो है. इसकी तैयारी में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस जुट गयी है. जल्द ही यह व्यवस्था लागू किया जायेगा.
दरअसल, बैठक में विभिन्न ऑटो यूनियन के लोग पहुंचे थे, जिसमें कुछ संघों ने रूट बंटवारा का समर्थन किया, तो कई ने इस प्रस्ताव को नकार दिया है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि रूट बांटने से कोई भी ऑटो किसी जगह बेवजह भीड़ नहीं लगायेगा. वहीं, पहले आओ पहले पाओ के नीति से रूट बंटवारा किया जायेगा. शहर में जितनी ऑटो की जरूरत होगी, उतने लोगों को ही परमिट दिया जायेगा.
सोमवार से गांधी मैदान से फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया. वहां बैरिकेडिंग लगाकर दो ट्रैफिक पुलिस को भी नियुक्त किया गया है. यह बदलाव सोमवार की दोपहर से शुरू हो गया है. अब गांधी मैदान से डाकबंगला जाने का लिए वाहनों को एसपी वर्मा होते हुए डाकबंगला आना होगा. वहीं, गांधी मैदान से जीपीओ जाने वाली नगर सेवा बस देर शाम तक जीपीओ पर जाती दिखी.
Also Read: G20 Summit Patna : 22 और 23 जून को श्रमिक समूहों के विषयों पर होगा सम्मेलन, 120 डेलिगेट करेंगे शिरकत
ट्रैफिक एसपी पटना पूरन कुमार झा ने कहा कि इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. यह अभी कंक्रीट नहीं है. दूसरी बैठक के बाद ट्रैफिक व्यवस्था में कई सारे बदलाव होंगे. पहली बैठक में कई सारे प्रस्ताव दिये गये और उस पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, वाहन चालकों की समस्याओं को भी सुना जायेगा. दूसरी बैठक में साफ हो जायेगा कि कौन सी व्यवस्था लागू होगी और कौन नहीं.