बुधवार को पटना नगर निगम के चुनाव के बाद इवीएम का संग्रह एएन कॉलेज स्थित वज्रगृह में किया जायेगा. इवीएम लेकर आने वाले वाहनों को आने-जाने में असुविधा न हो, इसके लिए बोरिंग रोड चौराहे से पानी टंकी मोड़ तक दोनों फ्लैंक में चार बजे शाम से वाहनों का परिचालन नहीं होगा. साथ ही बोरिंग रोड चौराहे से हड़ताली चौक तक भी सामान्य ट्रैफिक पर रोक रहेगी. इवीएम आने वाले वाहन उसी रास्ते से होते हुए बोरिंग रोड चौराहा और फिर एएन कॉलेज आयेंगे, हालांकि, इस मार्ग में आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था की है.
-
हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड जाने वाले सभी वाहनों का परिचालन बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहा तक व वहां से दाहिने बोरिंग केनाल रोड होते हुए ही वाहन जायेंगे. वाहन बोरिंग रोड चौराहे से एएन कॉलेज की ओर नहीं जायेंगे.
-
उसी प्रकार राजापुर पुल से सभी वाहनों का परिचालन बोरिंग केनाल रोड होते हुए बोरिंग रोड चौराहा तक व वहां से बायें बेली-बोरिंग क्रॉसिंग तक होगा. बोरिंग रोड चौराहे से हड़ताली मोड़ या तपस्या मोड़ की ओर वाहन नहीं जायेंगे.
-
कुर्जी मोड़ से बोरिंग रोड आने वाले ऑटो व इ-रिक्शा का परिचालन पानी टंकी मोड़ तक ही होगा. वहां से अटल पथ होते हुए पटना जंक्शन की ओर वाहन जा सकते हैं. इस अवधि में कुर्जी मोड़ से पटना जंक्शन जाने वाले वाहनों का परिचालन कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल से बोरिंग केनाल रोड से बोरिंग रोड चौराहा होते हुए बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक होगा.
-
पाटलिपुत्र की ओर से बोरिंग रोड आने वाले निजी वाहनों का परिचालन पानी टंकी मोड़ तक होगा और वहां से दाहिने मुड़ कर अटल पथ होते हुए बेली रोड या पटना जंक्शन की ओर तक जा सकते हैं.
-
पोल्ड इवीएम व वीवीपैट संग्रहण करने वाली सभी पेट्रोलिंग पार्टियां एएन कॉलेज आयेंगी, तो इन जगहों पर उनके वाहनों की पार्किंग करायी जायेगी.
-
बोरिंग रोड में पानी टंकी होते हुए पाटलिपुत्र सहयोग अस्पताल के सामने वाले खाली मैदान में
-
एएन कॉलेज दुर्गा मंदिर व शिवपुरी रोड से व पानी टंकी मोड़ से अटल पथ के सर्विस लेन में
-
हड़ताली मोड़
30 दिसंबर को मतगणना के दिन सुबह पांच बजे से बोरिंग रोड चौराहा व पानी टंकी मोड़ के बीच वाहन नहीं चलेंगे. साथ ही मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग में भी वाहनों का परिचान नहीं होगा. इस दौरान सामान्य वाहन अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. यह व्यवस्था मतगणना पूरी होने तक बनी रहेगी.
राजापुर पुल से हड़ताली चौक व बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इसी प्रकार पाटलिपुत्र गोलंबर से एएन कॉलेज व पानी टंकी की ओर से व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे. शिवपुरी से एएन कॉलेज पटना दुर्गा मंदिर तक के मार्ग में सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. मतगणना एजेंट के वाहन बेली-बोरिंग रोड व हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड नहीं आयेंगे. ये वाहन बेली रोड से हड़ताली मोड़ होते हुए अटल पथ शिवपुरी आरओबी तक आयेंगे व अटल पथ के सर्विस लेन में अपना वाहन पार्क करेंगे और वहां से पैदल एएन कॉलेज तक आयेंगे. इस प्रकार मतगणना एजेंट के वाहन राजापुर व पाटलिपुत्र गोलंबर से बोरिंग रोड में नहीं जायेंगे, वहां से मतगणना एजेंट को पैदल ही एएन कॉलेज तक जाना होगा.
इसी प्रकार पाटलिपुत्र व कुर्जी की ओर से आने वालों के वाहन पानी टंकी मोड़ तक ही आ सकते हैं और वहां से एएन कॉलेज की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. उनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अटल पथ पर की गयी है. मीडिया के ओवी वैन एएन कॉलेज के बाहर सड़क के किनारे पार्क किये जायेंगे.