9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के इस रूट पर ट्रैफिक में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें, नहीं तो होगी परेशानी

बोरिंग कैनाल रोड में मोहिनी मोड़ से हड़ताली मोड़ तक लगभग 250 मीटर अंडरपास का निर्माण होना है. इसके लिए भारी मशीनरी लायी जायेगी. जिसके काम करने से बोरिंग कैनाल रोड में जगह नहीं बचेगी. इस वजह से ट्रैफिक को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

पटना में हड़ताली मोड़ के पास बन रहे लोहिया पथ चक्र में बोरिंग कैनाल रोड में अंडरपास बनाने का काम अगले सप्ताह में शुरू होगा. बोरिंग कैनाल रोड में 250 मीटर अंडरपास के निर्माण के लिए मोहिनी मोड़ से हड़ताली मोड़ के बीच लगभग एक माह तक बोरिंग कैनाल रोड में ट्रैफिक बंद रहेगा. अंडरपास के निर्माण में भारी मशीनरी के उपयोग को लेकर यातायात को बंद किया जायेगा. जानकारों के अनुसार एसपी ट्रैफिक ने सड़क बंद करने संबंधी अनुमति देने के लिए डीएम को पत्र दिया है. डीएम से शीघ्र अनुमति मिलने की संभावना है. इसके बाद ट्रैफिक आवाजाही पर रोक रहेगी.

ड्रेनेज निर्माण का काम पूरा

बोरिंग कैनाल रोड में ड्रेनेज के निर्माण काम पूरा हो गया है. अब नाला के ऊपर छत झालने का काम हो रहा है. अगले सप्ताह तक छत ढालने का काम पूरा होने के बाद सड़क के बीच में अंउरपास निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू होगा. इंदिरा भवन के साइड में लगभग 20 मीटर में ड्रेनेज के निर्माण का काम पूरा हुआ. सूत्र ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से काम संपन्न हुआ. अब उसे ढालने का काम होना है.

सर्विस रोड भी तैयार किया जा रहा

बोरिंग कैनाल रोड में मोहिनी मोड़ से हड़ताली मोड़ तक लगभग 250 मीटर अंडरपास का निर्माण होना है. अंडरपास के निर्माण के लिए अगले सप्ताह में भारी मशीनरी लायी जायेगी. अंडरपास निर्माण को लेकर मशीनरी के काम करने से बोरिंग कैनाल रोड में जगह नहीं बचेगी. इस वजह से ट्रैफिक को बंद करने का निर्णय लिया गया है. अंडरपास के दोनों साइड सर्विस रोड भी तैयार किया जा रहा है. बांये सर्विस रोड से बेली रोड में बिहार म्यूजियम की ओर लोग निकल जायें. जबकि, बेली रोड से बोरिंग कैनाल रोड में सर्विस रोड से आने के लिए पंत भवन के बगल से लोग जायेंगे.

Also Read: बिहार में तय होगा भारी वाहनों का रूट, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें