19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Canceled असम में बाढ़ से बिहार की ट्रेनें कैंसिल, देखिए लिस्ट कौन- कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

Train Canceled असम में भीषण बाढ़ के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों को नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने 15 जुलाई तक रद्द कर दिया है.

पूर्वोत्तर राज्य असम में आयी भीषण बाढ़ के कारण बिहार से गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. दरअसल, असम में आयी भीषण बाढ़ के कारण कई जगहों पर पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है. सबसे ज्यादा सीमांचल क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस बात की जानकारी नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सव्यसाची डे ने दी.

उनके अनुसार गुवाहाटी, सिलचर और अगरतला से चलकर विभिन्न शहरों में जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. ये ट्रेनें बिहार से होकर गुजरती हैं. इसलिए बिहार के रेलयात्रियों पर भी असर पड़ेगा. किशनगंज से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेनें 2 से 15 जुलाई के बीच रद्द रहेंगी.

बिहार से गुजरने वाली ये ट्रेनें 15 जुलाई तक रहेंगी रद्द

– 13173/74 सियालदह-अगरतला-सियालदह एक्सप्रेस (अगरतला और लामडिंग के बीच रद्द)

– 13175/76 सियालदह-सिलचर-सियालदह (सिलचर-लामडिंग के बीच रद्द)

– 12515/16 सिलचर-कोयंबटूर-सिलचर एक्सप्रेस (सिलचर-गुवाहाटी के बीच रद्द)

– 12507 तिरुवनंतपुरम-सिलचर एक्सप्रेस

– 12504 अगरतला-बेंगलुरु कैंट

– 15626 अगरतला-देवघर

– 15641 सिलचर-न्यू तिनसुकिया

– 15642 न्यू तिनसुकिया-सिलचर

– 14619 अगरतला-फिरोजपुर कैंट

– 14038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस

– 14037 सिलचर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

– 14620 फिरोजपुर कैंट-अगरतला

– 15625 देवघर-अगरतला

– 20501 अगरतला-आनंद विहार तेजस एक्सप्रेस

– 12503 बेंगलुरु कैंट-अगरतला

– 20502 आनंद विहार-अगरतला

– 15615/16 गुवाहाटी-सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस

– 15611 गुवाहाटी-सिलचर

– 15887/88 गुवाहाटी-बदरपुर-गुवाहाटी टूरिस्ट एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें