16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे की वजह से थमा रेल का पहिया, दिल्ली से बिहार आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें लेट

Bihar Train News: घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है. जिसकी वजह से दिल्ली से बिहार आने वाली दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

Bihar Train News: बिहार में ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है. कोहरे के कारण बिहार आने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हैं. घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है. जिसकी वजह से दिल्ली से बिहार आने वाली दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. दिल्ली हावड़ा रेल रूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां कई घंटों की देरी से चल रही हैं.

श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें लेट

राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से पटना जंक्शन पर पहुंची. संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस दो घंटे लेट थी. वहीं श्रमजीवी एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है. पूर्वा एक्सप्रेस चार घंटे लेट चल रही है. जयनगर अयोध्या एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, भागलपुर एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें अपने तय समय से तीन से सात घंटे देरी से चल रही है. इधर, पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन सुबह 8.50 की बजाय दोपहर 12 बजे के बाद शुरू. रात की दो फ्लाइटें रद्द. एक दर्जन विमान चार घंटे तक की देरी से आये-गये.

Also Read: शीतलहर और कोहरे से सब्जियों की फसलों पर खतरा, कृषि विभाग ने किसानों को चेताया, ऐसे करें बचाव
लेट से चल रही ये ट्रेनें

अमृतसर सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस चार घंटे लेट चल रही है. वहीं गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चल रही है. गया होते हुए धनबाद को जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस साढ़े 11 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं मगध एक्सप्रेस दो घंटे लेट चल रही है. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही है. ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे लेट चल रही है. वहीं दिल्ली से गुवाहाटी को जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चल रही है. लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चल रही है. फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें