18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डीएसपी रैंक के 19 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग

सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के डीएसपी स्तर के 19 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

बिहार में ताबड़तोड़ तबादले का दौड़ अब भी जारी है. सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के डीएसपी स्तर के 19 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. सीआइडी में पोस्टेड नुरुल हक को पटना का डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. तो वहीं, नालंदा में डीएसपी विधि व्यवस्था सुशील कुमार को पटना सचिवालय में डीएसपी नियुक्त किया गया है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला 

  • सीआइडी में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को डुमराव में एसडीपीओ,

  • निगरानी में डीएसपी मो. खुर्शीद आलम को गया में डीएसपी विधि व्यवस्था,

  • नाथ नगर में डीएसपी संतोष कुमार को छपरा सदर का एसडीपीओ ,

  • सीआइडी में डीएसपी खुशरु सिराज को फारबिसगंज में एसडीपीओ,

  • भीम नगर में डीएसपी धीरेंद्र कुमार को रक्सौल का एसडीपीओ,

  • जमुई के डीएसपी सुशील कुमार को नालंदा में डीएएपी विधि व्यवस्था,

  • अररिया के एसडीपीओ पुष्कर कुमार को पूर्णिया सदर का एसडीपीओ,

  • पुलिस मुख्यालय में डीएसपी रामपुकार सिंह को अररिया में एसडीपीओ,

  • स्पेशल ब्रांच पटना में डीएसपी रविशंकर प्रसाद को समस्तीपुर के पटाेरी में एसडीपीओ,

  • डेहरी में डीएसपी शिवशंकर कुमार को कैमूर में एसडीपीओ,

  • डुमरांव में डीएसपी कुमार वैभव को वजीरगंज में एसडीपीओ,

  • स्पेशल ब्रांच पटना में डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा को शेखपुरा में एसडीपीओ,

  • डीएसपी रेल पटना फिराेज आलम को सीवान सदर में एसडीपीओ,

  • बगहा के डीएसपी अशोक कुमार को सिकरहना का एसडीपीओ,

  • रोहतास में डीएसपी राजेश कुमार को झाझा में एसडीपीओ,

  • सीआइडी में डीएसपी हुलास कुमार को बनमनखी में एसडीपीओ

  • डुमरांव में डीएसपी राजू रंजन कुमार को सुपौल के निर्मली में एसडीपीओ नियुक्त किया गया है.

बीते दिनों 64 अधिकारियों का हुआ था ट्रांसफर 

बताया दें कि इससे पहले भी बीते दिनों बिहार में बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 64 अधिकारियों का तबादला किया गया था. जिसमें 32 एसडीओ और 32 अन्य अधिकारी शामिल थे. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गयी थी.

Also Read: कैमूर में आम आदमी बनकर सीएचसी पहुंचे डीएम, मरीजों से बाहर से दवा मंगवा रहे थे डॉक्टर, फिर….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें