12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बनेंगे 200 से ज्यादा नए बस स्टॉप, लोगों को होगी सहूलियत, मिलेंगी कई सुविधाएं

बस स्टॉप के निर्माण से लोगों को सुविधा होगी. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बस स्टाॅप ऐसी जगहों पर बनाये जा रहे हैं. जहां से लोग आसानी से आवागमन कर सकें. उन्हें यातायात सुविधा यानी बस पकड़ने के लिए दूर तक नहीं जाना पड़े.

बिहार सरकार ग्रामीण सड़कों को बेहतर कर यातायात सुविधा बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. वहीं, इन सड़कों के माध्यम से लोगों को अपने गांव, बस्ती या बाजार से सवारी मिले, इसके लिए भी काम किया जा रहा है. परिवहन के क्षेत्र में बिहार के विभिन्न जिलों में बसों का परिचालन बढ़ाया जा रहा है. विभिन्न जिलों से दूसरे राज्यों के लिए बसों का परिचालन पीपीपी मोड में शुरू किया जा रहा है. ऐसे में परिवहन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की संख्या 200 और बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिलों से जगह चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गयी है.

466 बस स्टॉप का हुआ निर्माण

परिवहन विभाग के मुताबिक 500 बस स्टॉप में से 466 बस स्टॉप के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. बाकी 34 स्थलों पर निर्माण कार्य चल रहा है. द्वितीय चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त 500 बस स्टॉप, नगर पंचायतों के लिए 82 बस स्टॉप के लक्षय के विरुद्ध 245 स्थलों पर निर्माण कर लिया गया है. तीसरे चरण में 200 और स्टाॅप जोड़े जायेंगे.

लोगों को होगी सहूलियत

बस स्टॉप के निर्माण से लोगों को सुविधा होगी. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बस स्टाॅप ऐसी जगहों पर बनाये जा रहे हैं. जहां से लोग आसानी से आवागमन कर सकें. उन्हें यातायात सुविधा यानी बस पकड़ने के लिए दूर तक नहीं जाना पड़े. ग्रामीण क्षेत्रों में उन सभी इलाकों में बस स्टाॅप बनाया जायेगा, जहां से बसों का नियमित आवागमन हो.

Also Read: पटना में चार एकड़ में बन रहा मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, 20 फीट ऊंचा होगा ग्राउंड फ्लोर, लोकल बसों का भी ठहराव

बस स्टाॅप पर होगी यह सुविधाएं

बस स्टाॅप पर लाइट की पूरी व्यवस्था की जायेगी. वहीं, दिव्यांग लोगों के सहूलियत का पूरा ख्याल रखा जायेगा और उन्हें स्टाॅप पर बस में चढ़ने में दिक्कत नहीं हो. इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. बस स्टाॅप पर सिटी टीवी कैमरा, समय सारणी, संबंधित थाने का मोबाइल नंबर सहित अन्य सुविधाएं रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें