14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटाले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं गृह मंत्री? ललन सिंह का अमित शाह से सवाल

ललन सिंह ने ट्वीट कर अमित शाह से कहा है कि देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने का दंभ भरते हैं तो देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटाले पर मौन धारण क्यों किये हुए हैं?

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर एक बार फिर से हमला बोला है. उन्होंने गृह मंत्री से पूछा है कि सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटाले की जांच कराकर दोषी को दंड क्यों नहीं दिलवाते? ललन सिंह ने ट्वीट कर अमित शाह से कहा है कि देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने का दंभ भरते हैं तो देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटाले पर मौन धारण क्यों किये हुए हैं? यदि साहस है तो अपने पालतू तोतों को लगाइए, जांच कराइए और दोषी को दंड दीजिये. आपकी ज़िम्मेवारी थी लेकिन आप मौन हैं.

ललन सिंह ने कहा कि इस देश की न्यायपालिका को नमन करता हूं, जिसने देश की जनता द्वारा निवेश की गई गाढ़ी कमाई पर संज्ञान लिया और जांच का आदेश दिया. उन्होंने आगे अमित शाह को संबोधित कर कहा कि हां, आपके पालतू तोतों को समय भी नहीं है. वे तो आपके विरोधियों को लपेटने में व्यस्त हैं, आपके नजदीकियों के पास फटकने की उनमें हिम्मत कहां है.


अमित शाह पर लगातार हमलावर हैं ललन सिंह 

इससे पहले सोमवार को भी ललन सिंह ने अमित शाह प निशाना साधा था. उन्होंने अमित शाह को संबोधित करते हुए कहा था कि नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झूट्ठा पार्टी (बीजेपी) हताश हो गयी है और बौखलाहट में है. उन्होंने कहा था कि आप राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनैतिक उपयोग आप लोग किस तरह करते हैं. आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए, परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा. 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झूट्ठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा.

Also Read: बिहार में ढ़ाई साल बाद मिला ओमिक्रोन का पहला सब वैरियंट वायरस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 46

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें