बिहार के बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे (Ashwini Choubey) के काफिले पर गुरुवार की शाम उग्र किसानों ने हमला कर दिया. सूत्रों का कहना है कि किसानों का आक्रोश के कारण अश्विनी चौबे को वहां से उलटे पैर भागना पड़ा.यह घटना बक्सर के बनारपुर गांव की है.किसान पुलिस द्वारा रात में महिलाओं और बच्चों पर लाठियां बरसाने, नाबालिग बच्चों के पकड़े जाने से आक्रोशित हैं. गुरुवार को स्थानीय सांसद को भी गांव के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.पिछले कुछ दिनों से बक्सर के चौसा में थर्मल पावर प्लांट को लेकर किसान मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
बक्सर में अश्विनी चौबे को उल्टे पांव भागना पड़ा…
किसान पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों पर लाठियां बरसाने को लेकर लोग आक्रोशित थे. pic.twitter.com/UyrQlBK6EI— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) January 12, 2023
मंत्री को देखते ही किसान आक्रोशित हो गए. उन लोगों ने मंत्री से सवाल किया कि किसान इतने दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. आप अभी तक क्यों नहीं आए. पूरे मामले का हल निकालने का प्रयास क्यों नहीं किया. इसके बाद वहां पर उपस्थित किसान हंगामा करने लगे.अश्विनी चौबे के खिलाफ किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी. किसानों के बीच उग्र होते देखकर अश्वनी चौबे वहां से जाने की कोशिश करने लगे. लेकिन बनारपुर में किसानों ने अश्वनी चौबे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पत्थरबाजी भी कर दी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में लेकर बनारपुर से बचाकर ले गए. लेकिन एस्कॉर्ट और सुरक्षाकर्मी की चूक भी दिखी.
https://www.youtube.com/watch?v=6lfhVV7CxKk