लाइव अपडेट
चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां 30 जून तक रद्द
कोरोना महामारी की जंग से मुकाबला के लिए राज्य के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां एक बार फिर 30 जून तक रद्द कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम और विशेष चौकसी और मानिटरिंग के लिए सभी डाक्टर (संविदा सहित), मेडिकल अफसर से लेकर निदेशक प्रमुख एवं सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य, अधीक्षक, सभी स्वास्थ्य कर्मियों, जीएनएम, एएनएम, शल्य कक्ष सहायक, लैब टेक्नीशियन और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की छुट्टियां 30 जून तक रद्द कर दी गयी है.
पार्क खोलने की भी अनुमति
नीतीश सरकार ने अनलॉक 3.0 में बिहार वासियों को सबसे बड़ी राहत पार्क खोलने की अनुमति दी है. इसके अलावा अब दुकानें शाम के सात बजे तक खोले जा सकते हैं. हालांकि कोरोना का गाइडलाइन पालन करना अनिवार्य होगा.
सीएम नीतीश कुमार ने पोस्ट कर लिखा
सीएम नीतीश कुमार ने पोस्ट कर लिखा, 'कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी. रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे. अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.'
6 जुलाई तक लॉकडाउन
बिहार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनलॉक की अवधि बढ़ा दी गई है. राज्य में अब 6 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं अनलॉक को लेकर गृह विभाग की ओर से जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी.
इमारत शरिया में कोविड 19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत
बिहार सरकार के सहयोग से अब आप भी मौलाना सज्जाद मेमोरियल हॉस्पिटल में अब नि-शुल्क टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं. इस कोरोना लहर में कोरोना जीत के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है. ये जानकारी कार्यवाहक नाज़िम इमारत ए शरिया मौलाना शिबली अल क़ासमी ने दी. उन्होंने कोरोना टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की इस पहल को साकार करते हुए समाज के हर वर्ग को आगे बढ़कर टिकाकरण अभियान में भागीदार बनना चाहिए.
आईसीएमआर की टीम ने जिले स्थानों से रोग प्रतिरोधक क्षमता जांच के लिए सैम्पल एकत्र किया
स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के निर्देश पर आईसीएमआर की टीम ने जिले स्थानों से रोग प्रतिरोधक क्षमता जांच के लिए सैम्पल एकत्र किया. विभिन्न उम्र के लोगों का सैंपल लिया गया. अरवल के परासी, रामपुर, एवं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा एंटीबॉडी जांच के लिए सैंपल एकत्रित किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि कोरोना से लड़ने में किन-किन लोगों में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुआ है
कोरोना का खतरनाक संक्रमण धीरे-धीरे कमजोर होने लगा है
कोरोना का खतरनाक संक्रमण धीरे-धीरे कमजोर होने लगा है. शहरी इलाके में कम संख्या में नये मरीज मिल रहे हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में अभी भी 15 से 20 मरीज हर रोज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले 24 घंटे का आंकड़ा जारी किया गया, जिसमें गोपालगंज में 15 नये मरीज मिले. वहीं 41 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए. डॉक्टरों का कहना है कि जितने नये मरीज मिल रहे हैं,
फैसला सुरक्षित
उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सोमवार को सुरक्षित रख लिया. न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एम आर शाह की विशेष अवकाशकालीन पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, वरिष्ठ वकील एस बी उपाध्याय और अन्य वकीलों की दलीलें करीब दो घंटे सुनीं.
बड़े स्तर पर तैयारी
छपरा जिले में कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, अभी भी अधिकांश लाभार्थी टीका लेने से वंचित हैं. जिसको देखते हुये आगामी दिनों में राज्य सरकार एक बड़े स्तर पर लोगों की तैयारी में जुट गया है. ताकि, कोरोना संक्रमण के तीसरे रे स्ट्रेन के पूर्व ही सूबे के सभी लोगों को टीकाकृत कर लिया जाये.
नीतीश करेंगे अभियान की शुरुआत
बता दें कि आज सीएम नीतीश कुमार टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेंगे. इसके तहत छह माह में बिहार के छह करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा.
Tweet
तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू
बिहार में अनलॉक गाइडलाइन के बीच कोरोना वायरस के तीसरी लहर को लेकर सरकार की तैयारी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि राज्य में अब वेबसाइट पर हॉस्पीटल और बेड के बारे में ऑनलाइन जानकारी मिलेगी.
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बिहार में आज होने वाली है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मुख्य सचिव सभी जिलों से लगातार फिडबैक ले रहे हैं. साथ ही स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.
शादी समारोह में मिल सकती है छूट
बिहार में सरकार अनलॉक 3 के दौरान शादी समारोह और श्राद्ध जैसे आयोजनों में सरकार छूट के दायरा पर विचार कर सकती है.
अनलॉक 3 को लेकर फैसला आज
बिहार में अनलॉक 3 को लेकर आज फैसला लिया जाएगा. प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार आज फैसला लेगी. सभी जिलों के ताजा हालात को देखते हुए ही फैसले लिये जाएंगे.
दुकानों के खुलने का समय
बिहार में दुकानों के खुलने का समय पिछले अनलॉक में लागू नियमों के तहत बढ़ा दिया गया था. प्रदेश में अब शाम 6 बजे तक दुकानों को सशर्त खोला जा रहा है. अनलॉक 3 में इसमेें क्या बदलाव किया जाएगा इसका फैसला आज होना है.
कोरोना पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढने के बाद सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाया था. जिसके बाद संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी. वहीं जब स्थिति नियंत्रण में आयी तो लॉकडाउन हटा लिया गया.
बरौनी में कोरोना के मामले
रविवार को बरौनी में जिला पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें. कोरोना संक्रमण को सीमित करने में जिला प्रशासन को सकारात्मक सहयोग प्रदान करें. यहां कोरोना संक्रमण के छह नये मामले सामने आये हैं. जबकि पूर्व से संक्रमित 16 व्यक्तियों को आवश्यक इलाज की प्रक्रिया पूरी कर डिस्चार्ज किया गया है.
नये कोरोना संक्रमित
रविवार को लखीसराय, शेखपुरा, सीवान व नालंदा में तीन-तीन, भोजपुर,अरवल व रोहतास में चार-चार, खगड़िया, मधुबनी व सीतामढ़ी में पांच-पांच, बेगूसराय में छह, किशनगंज में सात, मधेपुरा में आठ, समस्तीपुर में नौ और कटिहार व सारण में 10-10 नये संक्रमित मिले.
नाइट कर्फ्यू जारी रहने के आसार
बिहार में अनलॉक-2 के दौरान अभी रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू है. अभी सरकार नाइट कर्फ्यू जारी रख सकती है. इसे हटाने की संभावना अभी नहीं देखी जा रही है. अनलॉक-2 की मियाद मंगलवार की रात तक है.नया आदेश बुधवार की सुबह से प्रभावी होगा.
24 जिलों में नये संक्रमितों की संख्या 10 से कम
24 जिलों में नये संक्रमितों की संख्या 10 से कम पायी गयी है. इनमें औरंगाबाद, बांका, भागलपुर,जहानाबाद व नवादा जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं, जबकि मुंगेर, शिवहर, गया व जमुई में दो-दो नये पॉजिटिव पाये गये.
बिहार में कोरोना के मामले
पिछले 24 घंटे में तीन जिलों बक्सर, कैमूर और पश्चिम चंपारण में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया. वहीं, राज्य में लंबे अरसे बाद नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 से नीचे चली गयी.
बड़े मॉल व पार्क को लेकर क्या होगा फैसला
बिहार में सरकार के द्वारा अभी स्कूल और कोचिंग ही नहीं बल्कि बड़े मॉल व पार्क भी खोले जाने की संभावना कम है. कोरोना की दूसरी लहर अभी कम जरूर हुइ है लेकिन मामले अभी भी सामने आ ही रहे हैं.
स्कूल, कॉलेज और कोचिंग नहीं खोले जाने की संभावना
अभी विशेषज्ञों द्वारा कोरोना के तीसरी लहर की आशंका जतायी जा रही है. इसमें बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जतायी जा रही है. ऐसे में बताया जा रहा है कि अनलॉक-3 में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग को पूरी तरह से नहीं खोला जायेगा.
मामूली छूट की उम्मीद
बिहार के अनलॉक-3 में पूर्व से जारी पाबंदियों में मामूली छूट मिल सकती है. राज्य में भले ही कोरोना संक्रमितों और मरनेवालों की संख्या में अधिक गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि, इसके खतरे को अभी कम करके आंका नहीं जा रहा है.