24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी चुनाव 2022 : JDU के जारी किये 26 सीटों में 19 सीटों पर अभी BJP का कब्जा, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा…

बिहार में एनडीए का हिस्सा जदयू और भाजपा यूपी चुनाव 2022 में अलग-अलग मैदान में उतरेगी. जदयू ने जिन 26 उम्मीदवारों की सूची जारी की है उनमें 19 सीटों पर अभी भाजपा का कब्जा है.

यूपी चुनाव 2022 में भाजपा और जदयू की राह अलग-अलग हो गयी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज इसकी पुष्टि कर दी. वहीं जदयू ने अब पहली सूची भी जारी कर दी है जिन 26 सीटों पर जदयू अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं अभी अगली सूची भी जेडीयू जारी करने वाली है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी बाकी है. पहली सूची में अधिकतर सीटों पर भाजपा उम्मीदवार से ही टक्कर होने वाली है. यानी उन सीटों पर अभी बीजेपी का कब्जा है.

जदयू के 26 सीटों में 19 पर बीजेपी का कब्जा

जदयू ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जिन 26 सीटों की सूची जारी की है, उनमें 19 सीटों पर 2017 में भाजपा के विधायक चुनाव जीते थे. बाकी की सीटों में तीन समाजवादी पार्टी, कांग्रेस की एक और अपना दल की तीन सीटें हैं. जदयू 25 और सीटों की सूची जारी करेगी.

भाजपा पहले बता देती तो 100 से भी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ते- ललन सिंह

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन नहीं होने की बात भाजपा पहले बता देती, तो हम लोग 100 से भी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ते. अभी हम 51 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ नहीं होने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

ललन सिंह ने कहा…

ललन सिंह ने कहा कि भाजपा की तरफ से शुक्रवार की शाम तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूपी में उनके दो सहयोगी हैं संजय सहनी की पार्टी और अपना दल. इसके बाद भी हमने कहा कि भाजपा अगर हमसे समझौता करना चाहती है, तो उनको कम से कम ये तो कहना पड़ेगा कि हमारी जदयू से बातचीत हो रही है, लेकिन उसका भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया.

Also Read: Bihar News: सूरजभान सिंह को MLC बनाने में जुटे पशुपति पारस, NDA से हाजीपुर समेत 2 सीटों की मांग
जदयू के साथ गठबंधन पर बोले संजय जायसवाल

उधर उत्तर प्रदेश चुनाव में जदयू के साथ भाजपा का गठबंधन नहीं होने के सवाल पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि पहले भी ऐसे कई मौके आये हैं, जब समझौता नहीं हुआ है. हर प्रदेश की अपनी आकाक्षाएं हैं. हर प्रदेश का नेतृत्व खुद तय करता है कि वह किस-किस के सहयोग से अपने प्रदेश को चलायेंगे. परिस्थितियां हुई होंगी.

यूपी में हमारा गठबंधन पहले भी नहीं- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जदयू के साथ हमारा गठबंधन 25 वर्षों का है. यूपी में हमारा गठबंधन पहले भी नहीं रहा. झारखंड में भी हमने अलग ही लड़ने का काम किया था. दूसरे प्रदेशों से हमें कोई मतलब नहीं. बिहार में एनडीए गठबंधन एक है और बहुत मजबूती से पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में तीनों सहयोगियों के साथ बहुत मजबूती से सरकार चल रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें