23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : मकर संक्रांति के बाद उपेंद्र कुशवाहा होंगे नीतीश की पार्टी में शामिल? सियासी गलियारों में चर्चा तेज

Upendra Kushwaha RLSP Join to Nitish kumar party JDU, Makar sankranti 2021 : बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के बाद भारी उठापटक होने का संकेत है. एक ओर जहां नीतीश कैबिनेट विस्तार की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा अपने पार्टी रालोसपा का विलय जदयू में कर देंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी भी की जा चुकी है. हालांकि अभी तक ना ही उपेंद्र कुशवाहा और ना ही जेडीयू की ओर से इसपर आधिकारिक पुष्टि आई है.

Bihar News : बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के बाद भारी उठापटक होने का संकेत है. एक ओर जहां नीतीश कैबिनेट विस्तार की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा अपने पार्टी रालोसपा का विलय जदयू में कर देंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी भी की जा चुकी है. हालांकि अभी तक ना ही उपेंद्र कुशवाहा और ना ही जेडीयू की ओर से इसपर आधिकारिक पुष्टि आई है.

सियासी गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा मकर संक्रांति के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो सकते हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले जा रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा बिहार के चुनाव में एक भी सीट जीतने में असफल रही है.

जेडीयू का ये है प्लान- बिहार विधानसभा चुनाव में मनमुताबिक सफलता नहीं मिलने के कारण जेडीयू अब अगले चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसके कारण पार्टी बिहार में पिछड़े और अकलियत नेताओं को साधने में लगी है. पार्टी इसी रणनीति के तहत उपेंद्र कुशवाहा को अपने पार्टी में शामिल कराएगी. उपेंद्र कुशवाहा पूर्व में भी नीतीश के साथ रह चुके हैं.

विधानपरिषद के जरिए हो सकती है एंट्री- बताया जा रहा है कि राज्य में लोकसभा, विधानसभा व राज्यसभा की सभी सीटें भर गयी हैं. ऐसे में सिर्फ विधान परिषद की 18 सीटें खाली हैं, जिनमें 12 मनोनयन कोटे की और दो विधानसभा कोटे की सीटें हैं. चार स्थानीय प्राधिकार कोटे की सीटें हैं, जिनके लिए अगले साल चुनाव होगा. उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू मनोयन कोटे से ही विधानपरिषद भेजेगी.

Also Read: Bihar News : टूटी है सरकारी स्कूलों की बेंच, कैसे होगा कोरोना नियमों का पालन ? बिहार में School Reopening से पहले बढ़ी शिक्षा विभाग की टेंशन

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें