13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार समेत सभी मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा अपलोड, मुख्यमंत्री से अमीर निकले उनके मंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चल-अचल संपत्ति की कीमत साल भर में 57 लाख रुपये से बढ़कर करीब 75 लाख रुपये हो गयी है. उनके पास कंप्यूटर, चाराकल, कसरत करने वाली साइिकल व ट्रेडमिल से लैपटॉप तक है. इसके अलावा उनके पास 13 गाये और नौ बचे है.

सीएम नीतीश कुमार समेत सभी मंत्रियों की संपित का ब्योरा शुक्रवार की रात कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. इसके मुताबिक मुख्यमंत्री से अमीर उनके मंत्री है. मुख्यमंत्री के पास करीब 75 लाख रुपये की संपत्ति है, जबिक मंत्रियों के पास इससे अधिक संपत्ति है. सीएम की कुल संपत्ति का मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में करीब 18 लाख रुपये बढ़ा है, जबिक उनके मंत्री राम सूरत कुमार की संपत्ति में करीब एक करोड़ की वृद्धि हुई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चल-अचल संपत्ति की कीमत साल भर में 57 लाख रुपये से बढ़कर करीब 75 लाख रुपये हो गयी है. उनके पास कंप्यूटर, चाराकल, कसरत करने वाली साइिकल व ट्रेडमिल से लैपटॉप तक है. इसके अलावा उनके पास 13 गाये और नौ बचे है. पिछली बार 12 गाये और छह बच्चे थे. मुख्यमंत्री के पास 29,385 रुपये कैश है. मुख्यमंत्री ने विधान परिषद से एक लाख रुपये का एक लैपटॉप ले रखाहै.

मुख्यमंत्री इस वर्ष भी 2015 मॉडल की फॉर्ड इको सपोर्ट कार की ही सवारी कर रहे है, जिसकी वर्तमान कीमत 11 लाख 32 हजार 753 है. बेटे के नाम पर हुंडई ग्रैंड आइ-10 अस्टा मॉडल की गाड़ी है. इसकी मौजूदा कीमत छह लाख 40 हजार 789 है. सीएम 94 हजार 600 रुपये मूल्य की दो सोने और एक चांदी की अंगूठ पहनते है.

Also Read: बिहार में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद अलर्ट, पटना में 105 और राज्य में मिले 158 नये कोरोना संक्रमित मरीज
बेटे निशांत को दे दी है सभी पैतृक संपत्ति

मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार पिता से ज्यादा संपत्ति के मालिक है. उन्हें अपने पिता व स्व. माता की संपत्ति भी मिली है, जिसके कारण उनकी संपत्ति का आंकड़ा बढ़कर करोड़ों में पहुंच गया है. उनके पास साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है, जिसमे सबसे बड़ा हिस्सा उनकी पैतृक संपत्ति का है. पिछले वर्ष की तुलना में उनकी संपत्ति के मूल्य में 50 लाख रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. निशांत के पास 16,549 रुपये कैश है.

  • डिप्टी सीएम तारिकशोर प्रसाद के आठ खातों में 33 लाख रुपये जमा है. वहीं, करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति है, जबिक पत्नी के पास करीब 51 लाख रुपये मूलय की संपत्ति है.

  • ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव के पास 2.2 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. लेकिन उनके पास न कोई गाड़ी है और न ही पटना में कोई मकान है.

  • राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार व उनके परिवार के पास 2.22 करोड़ की संपत्ति है. वह राइफल भी रखते है. इनकी कुल संपत्ति करीब 18 करोड़ की है.

मंत्रियों की संपत्ति

  • मुख्यमंत्री -75 लाख

  • मंगल पांडेय -1.54 करोड़

  • विजय चौधरी – दो करोड़

  • अशोक चौधरी – छह करोड़

  • शीला मारी -3.75 करोड़

  • मुकेश सहनी -12 करोड़

  • नितिन नवीन -2.12 करोड़

  • शाहनवाज हुसैन- 3.70 करोड़

  • सुमित कुमार सिंह – 4.5 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें