पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में पार्किंग के विवाद को लेकर रविवार को जमकर गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में 5 लोगों की गोली लगी, जिसमें 2 की मौत हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार नदी थाने के जेठुली गांव में रविवार को दिनदहाड़े दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक इंसान की मौके पर मौत हो गयी वहीं चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच, एनएमसीएच भेजा गया जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेठुली निवासी उमेश राय और चन्द्रिका राय के बीच व्यायामशाला की जमीन को लेकर विवाद था जहां पर गाड़ियों की पार्किंग भी की जाती थी साथ ही मुखिया अंजू देवी द्वारा वहां कैमरा भी लगाया गया था. रविवार को मुखिया पति बच्चा राय रोड पर गिट्टी गिरा रहे थे, इसी बीच चंद्रिका राय से पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो ओर से गोलीबारी होने लगी. जिसका बीच-बचाव करने आएं 5 लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सबको पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया.
घायलों में हरेंद्र राय के पुत्र रौशन कुमार (20वर्ष) व प्रमोद राय के पुत्र गौतम कुमार (22वर्ष) की मौत हो गई. वही तीन अन्य घायलों में मुंद्रिका राय, चंद्रिका राय और नगेंद्र राय का नाम शामिल है. जिसमे चंद्रिका और मुंद्रिका की हालत गंभीर बताई जाती है. वहीं जेठुली मुखिया के मैरेज हॉल और घर में उग्र ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया तथा कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
मौत की सूचना के बाद ग्रामीण और भी उग्र हो गए. रोड़ेबाजी और आगजनी शुरू कर दी. उसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए फतुहा थाना, दीदार गंज थाना समेत बड़ी मात्रा में पटना से ब्रज वाहन और पुलिस बल को बुलाया गया है. भीड़ इतनी उग्र था की जेठूली मुखिया अंजू देवी, जेठ उमेश राय, और सतेंद्र यादव के एक कार और मैरेज हॉल और घर में आग लगा दी गई है, आग पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलाया गया .घटना के बाद पुरे इलाके में तनाव कायम है. पुलिस के आलाधिकारी के पहुंचने की सूचना है.