13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine Day: तेजस्वी यादव ने बचपन की दोस्त को बनाया Better Half, बेहद फिल्मी है राजश्री की लव स्टोरी

लालू प्रसाद और राबड़ी देवी आज भी बिहारी की राजनीति में सबसे प्यारे दंपती हैं, लेकिन तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की लव स्टोरी हर युवा के लिए दुनिया में प्यार की मिसाल बन चुकी है. वैलेंटाइन डे की इस खास कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं तेजस्वी यादव और राजश्री की पहली मुलाकात से शादी तक की कहानी..

पटना. वसंत का मौसम और वैलेंटाइन डे के मौके पर प्यार की कहानियां चर्चा में आ ही जाती हैं. प्यार ही एक ऐसी दौलत है जो अमीर से गरीब तक संत से सैतान तक के पास होता है. बिहार में कई ऐसे राजनेता हुए जिन्होंने अपनी राजनीति से अधिक प्रेम कहानियों के कारण लोगों के बीच प्रसिद्ध हुए. वैसे तो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी आज भी बिहारी की राजनीति में सबसे प्यारे दंपती हैं, लेकिन तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की लव स्टोरी हर युवा के लिए दुनिया में प्यार की मिसाल बन चुकी है. वैलेंटाइन डे की इस खास कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की पहली मुलाकात से शादी तक की कहानी..

प्यार करनेवालों को तेजस्वी ने दिया संदेश

तेजस्वी ने पिछले साल ही राजश्री से प्रेम विवाह किया है. उनकी पत्नी राजश्री उनके बचपन का प्यार है और ये भी एक कारण है कि प्यार के इस दिन पर वो खुद को लोगों को संदेश देने से रोक नहीं पाए. तेजस्वी ने बिहार की जनता को वैलेंटाइन डे विश किया है. साथ ही कहा है कि नफरत को रोकें और प्यार फैलाएं. उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए वैलेंटाइन डे कोट पोस्ट किया है. तेजस्वी ने जो कोट पोस्ट किया है वो इंग्लिश में है. तेजस्वी ने कोट के जरिए खास कर युवाओं से प्यार और सकारात्मकता की बात कह रहे. दुनिया एक है और प्यार हर किसी के लिए होना चाहिए. वो प्यार जो आपको विकसित होने और समृद्ध होने में मदद करता है. इस दुनिया को भी प्यार, केयर और करुणा से भर दें, ताकि लोग नफरत के बजाय प्यार को चुनें. लव यू ऑल. तेजस्वी ने प्रेम और करुणा से दुनिया में रहने और इसे जीतने की बात कही है. जनता को प्यार भरा संदेश दिया है.


बेहद फ़िल्मी रही है लव स्टोरी

तेजस्वी यादव और रेचल आइरिश उर्फ राजश्री यादव की लव स्टोरी में प्यार है, इमोशन हैं और ड्रामा है. रेचेल और तेजस्वी न केवल एक ही स्कूल में पढ़ते थे, बल्कि दोनों का घर भी एक ही मोहल्ले में था. राजश्री यादव एलेक्सिस दिल्ली के वसंत विहार में रहती थी. उनके पिता चंडीगढ़ के स्कूल में प्रिंसिपल थे. ऐसे में दोनों के बीच जान-पहचान तो पुरानी थी ही, समय और उम्र के साथ रिश्ते जान पहचान से दोस्ती और फिर प्यार में बदल गये. अपनी लव स्टोरी को लेकर तेजस्वी यादव ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो स्कूल के समय से ही रेचल आइरिश उर्फ राजश्री यादव को जानते हैं. एक बार पिताजी (लालू यादव) ने पूछा शादी करनी है, कोई लड़की है तो बताओ. जिसके बाद मैंने उन्हें राजश्री से मिलवाया. उन्हें वो पसंद आ गयी. जिसके बाद दोनों परिवार मिलें और शादी के लिए तैयार हो गये. शादी के बाद तेजस्वी यादव का ये दूसरा वैलेंटाइन डे है. फिलहाल उनकी पत्नी रेचल मां बनने वाली हैं.

तेजस्वी को रचेल ने किया था प्रपोज

राजनीति में आने के बाद जब रचेल से मिलने के लिए तेजस्वी यादव अक्सर दिल्ली की यात्रा करते थे, तो उनके दौरों को लेकर सवाल उठता था. अक्सर राजद नेताओं का जवाब रहता कि वो जरूरी काम से गये हैं. पहले किसने प्रपोज किया के सवाल पर एक साक्षात्कार में पेशे से एयरहोस्टेस रह चुकी रेचल कहती है कि पहल मैंने ही की थी, ये तो सोचते ही रह गये…. तेजस्‍वी की दुल्‍हनियां ने बताया है कि उनके पति अंतरमुखी हैं, धरातल से जुड़े हैं. सीएम बनने के सवाल पर रचेल ने कहा कि उन्‍हें बिहार की जनता मुख्‍यमंत्री बनाएगी. रचेल के धर्म पर जब तेजस्वी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि धर्म और जाति को लेकर उनके मां-बाप ने कभी उनसे सवाल नहीं किया. वो अपनी बहू के तौर पर रचेल के व्यवहार को पसंद किये. रचेल के परिवार को भी इस शादी से कोई दिक्कत नहीं थी. वो भी हम लोगों को वर्षों से जानते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें