Patna-Ranchi Vande Bharat Express: आधुनिक सुविधाओं से लैस और बेहद ही तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पटना-रांची-पटना के बीच सिर्फ पांच स्टेशनों पर ही रुकेगी. इसका सफर सिर्फ 6 घंटे में पूरा होगा. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. हजारीबाग, बरकाकाना, सिधवार सांकी, टाटी सिल्वे के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की योजना है. पहले दिन यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के रूप में पटना से रांची और रांची से पटना के बीच चलेगी.
रांची और पटना के बीच पहले 18 रैक वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की बात सामने आयी थी, लेकिन अब 8 रैक वाली ट्रेन ही पटना और रांची के बीच चलेगी. आम ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत ट्रेन का रंग अलग है. यह नीले और उजले रंग की है और इंजन का अगला हिस्सा बुलेट ट्रेन की तरह है.
रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, चेन्नई से रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सीधे पटना पहुंची है, लिहाजा पहले इसका ट्रायल किया जायेगा .ट्रायल पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन होगा. उद्घाटन की तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी. सीटों की बुकिंग भी जल्द शुरू होगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेन है, जिसे पूरी तरह से देश में ही विकसित किया गया है. हालांकि कुछ कंपोनेंट बाहर से भी मंगाये गये हैं. पहले इस ट्रेन को ट्रेन 18 कहा जा रहा था. लेकिन, बाद में इसका नाम बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया
वंदे भारत एक्सप्रेस की डिजाइन बुलेट ट्रेन की तरह है. इसमें आठ एयर कंडीशंड कोच हैं. एडवांस फीचर्स से लैस यह ट्रेन लोकोमोटिव इंजन के बिना दौड़ने वाली देश की पहली ट्रेन है.
वंदे भारत एक्सप्रेस में इमरजेंसी सिचुएशन के दौरान ट्रेन ऑपरेटर को कॉल किया जा सकता है. इसमें एक एडवांस पैसेंजर इमरजेंसी कम्युनिकेशन यूनिट लगी हुई है. इसे इस्तेमाल कर ट्रेन ऑपरेटर से बातचीत की जा सकती है.
यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए इस सेमी बुलेट ट्रेन में सीटें काफी आरामदायक हैं. सीटों की व्यवस्था ट्रेन के अंदर इस तरह की गयी है कि यात्रियों को चलने-फिरने और निकलने में परेशानी न हो. लेग स्पेस का भी ध्यान रखा गया है. यात्रियों की सुविधा के लिहाज से सीटों के हैंडल भी अलग तरह के हैं. सीटों को जरूरत के हिसाब से आगे व पीछे किया जा सकता है.
Also Read: Vande Bharat Express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें
चौड़े हैं दरवाजे: ट्रेन में दो कंपार्टमेंट को जोड़ने की जगह पर भी खूब स्पेस दिया गया है, ताकि एक कोच से दूसरे कोच तक जाने में परेशानी न हो.
टेबल भी मिलेगी: आम शताब्दी व राजधानी से अलग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के लिए ज्यादा बड़ी और सुविधाजनक टेबल लगायी गयी है.
सीसीटीवी कैमरे: ट्रेन में अडवांस फीचर्स से लैस और बढ़िया क्वॉलिटी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.