बिहार: पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही पटना से हटिया के बीच इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. ट्रेन चलाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रेलवे कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के लिए रेलवे बोर्ड से कुछ सीनियर रेलवे कर्मी भी आये हैं, जिनकी देखरेख में पूमरे के रेलवे कर्मी ट्रेनिंग ले रहे हैं. यह ट्रेनिंग लोको पायलट, गार्ड, टीटीइ, कोच अटेंडेंट सहित अन्य रेल कर्मचारियों को दी जा रही है, ताकि, ट्रेन परिचालन करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. अधिकारियों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो एक सप्ताह के अंदर ट्रायल शुरू कर दिया जायेगा.
जानकारों की माने तो अगले 10 दिन में सभी रेलकर्मियों को ट्रेनिंग दे दी जायेगी. इस ट्रेन को चलाने के लिए पूमरे से तेज तर्रार रेलवे कर्मियों को चुना गया है. यह ऐसे रेलवे कर्मी हैं जिनको पूमरे के उच्च अधिकारियों के द्वारा बेहतर कार्य को लेकर अवार्ड भी दिये जा चुके हैं. वहीं बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग व ट्रायल के बाद इस महीने में इस ट्रेन को चलाने के लिए हरी झंडी दिखायी जा सकती है. यहां बता दे कि वंदे भारत ट्रेन को बीते मंगलवार को चेन्नई से पटना जंक्शन लाया गया. इसमें आठ कोच की रैक है. पटना से रांची बीच चलने वाली यह ट्रेन अधिकतम छह घंटे में रांची पहुंचा देगी. पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, टाटी सिल्वे और रांची होते हुए हटिया पहुंचेगी.
Also Read: भागलपुर: मॉर्निंग वाक पर निकले तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वंदेभारत ट्रेन चलाने के लिए चयनित रेलवे कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर ट्रेन का ट्रायल भी शुरू कर दिया जायेगा. ट्रेनिंग के साथ-साथ रेलवे ट्रैक का भी जांच की जायेगी. ट्रेन का मेंटनेंस राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्पलेक्स में किया जायेगा.