Vande Bharat Express: पटना- रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी शुरू हो गयी है. जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस का पटना से रांची के बीच सप्ताह में छह दिन चलाया जाएगा. पटना से रांची के बीच 5 स्टेशन गया, हजारीबाग रोड सहित तीन और जगहों पर रुकेगी. खास बात है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना से रांची वाया बरकाकाना चलाये जाने की तैयारी है, ताकि पटना-रांची का सफर और कम समय में हो. मालूम हो कि अभी दोनों शहरों की अधिकांश ट्रेनें अभी मूरी के रास्ते होते हुए पहुंचती है.
पूर्व मध्य रेलवे ने वंदे भारत जैसी वीआइपी और अहम ट्रेन के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए राजेंद्रनगर जंक्शन के कोचिंग कॉम्प्लेक्स के पिट नंबर 5 में ओवरहेड वायर लगाने का काम किया जा रहा है. यहां ओवरहेड वायर लगा दिया गया है. इसे बिजली से जोड़ा जायेगा. ओवरहेड वायर लगने के बाद ही कोई भी ट्रेन अपने आखिरी स्टेशन से यार्ड तक पहुंचती है. दूसरे शब्दों में कहें तो रांची से पटना पहुंचने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस कोचिंग कॉम्प्लेक्स के पिट नंबर 5 में रुकेगी, जहां इसका मेंटनेंस होगा.
सूत्र बताते हैं कि वंदे भारत नयी तकनीक की ट्रेन हैं, लिहाजा इसके मेंटनेंस से लेकर परिचालन तक में जितने भी कर्मचारियों की तैनाती होगी उनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो चुकी है. फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस को एक रैक ही अलॉट किया गया है, बाद में रेलवे की तरफ से अतिरिक्त रैक अलॉट किया जायेगा.
Also Read: पटना में चार एकड़ में बन रहा मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, 20 फीट ऊंचा होगा ग्राउंड फ्लोर, लोकल बसों का भी ठहराव
पटना से रांची के बीच अभी जनशताब्दी सहित दूसरी ट्रेन चल रही है. वंदे भारत पूरी तरह से 18 बोगी वाली एसी ट्रेन होगी. फिलहाल पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनें 110 से 130 किलोमीटर का सफर प्रति घंटा की रफ्तार से तय करती है. वंदे भारत का परिचालन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किया जाना है. इसके लिए ट्रैक को दुरूस्त किया जा रहा है.