14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में महंगाई बेकाबू, इस वजह से तीन दिनों में 25 फीसदी तक महंगी हुई सब्जियां, मानसून तक राहत की उम्मीद नहीं

सब्जियों की कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है. पटना में 25 फीसदी तक सब्जियां महंगी हो गई हैं. ऐसा हुआ क्योंकि पहले तो गर्मी के कारण फसल खराब हुई और जो बची थी, उसे बारिश ने खराब कर दिया है. इसके कारण सब्जियों की आवक घट कर 60 फीसदी तक रह गई है.

पटना. बारिश के कारण सब्जी मंडियों में आवक कम होने से सब्जियों की कीमतों में 25 फीसदी तक इजाफा हो गया है. इसके कारण लोग किलो के बदले पाव में सब्जियां खरीदने का मजबूर हैं. सब्जी विक्रेताओं की मानें, तो भादो महीने यानी की मानसून के खत्म होने तक सब्जियों के दाम बढ़े ही रहेंगे. पहले तो गर्मी के कारण फसल खराब हुई और जो बची थी, उसे बारिश ने खराब कर दिया है. इसके कारण सब्जियों की आवक घट कर 60 फीसदी तक रह गई है.

100 रुपये किलो से अधिक टमाटर 

सब्जी मंडियों में इस वक्त टमाटर अपना रंग दिखा रहा है. हर दिन इसका लालिमा बढ़ती ही जा रही है. इस वक्त पटना में टमाटर प्रति किलो 100 रुपये से अधिक में बिक रहा है. पटना मंडी में टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है. किसी-किसी मंडी में लोकल (समस्तीपुर) टमाटर उपलब्ध है. इसकी भी कीमत सौ रुपये है. हरी मिर्च और ही तीखी हो गयी है. पटना मंडी में हरी मिर्च मध्य प्रदेश (अंबिकापुर) से आ रही है. पिछले एक सप्ताह में हरी मिर्च 40 रुपये महंगा हो गया है. अभी 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

धनिया पत्ती 200-250 रुपये प्रति किलो

इसी तरह शिमला मिर्च 100 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी है. सब्जियों में बोरा सरताज बना हुआ है. इसका भाव 80 रुपये प्रति किला है. मूली का झांस भी बढ़ गया है. मूली 60 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है. धनिया पत्ती लोकल है, लेकिन यह 200-250 रुपये प्रति किलो बिक रही है. इसी तरह खीरा 40-60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. पटना मंडी में गोभी 60 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. गोभी रांची से आ रहा है. केला 30- 40 रुपये प्रति दर्जन मिल रहा है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें अगले तीन दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
सब्जियों के दाम (रुपये प्रति किलो)

  • टमाटर-100

  • बोरा-80

  • हरी मिर्च-120

  • शिमला मिर्च -120

  • मूली-60

  • करैला- 50

  • भिंडी- 50

  • नेनुआ – 50

  • परवल-50

  • कद्दू- 40

  • गाजर- 50

  • बैगन- 40

  • धनिया पत्ती-200-250

  • खीरा 40-60

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें