18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम पर ताजिया पूजते राबड़ी देवी का वीडियो हुआ वायरल, बोली भाजपा- राजद करती है तुष्टिकरण की राजनीति

वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ उनके पति और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी साथ नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार में राजनीति शुरू हो गई है.

पटना. सोशल मीडिया पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें राबड़ी देवी मुहर्रम पर निकाले जाने ताजिया की पूजा करते हुए देखा जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ उनके पति और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी साथ नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. यह वीडियो मुहर्रम के दिन का बताया जा रहा है. जिसे राजद ने 2 अगस्त को 2 बजकर 59 मिनट पर शेयर किया है. वीडियो राबड़ी आवास का बताया जा रहा है.

सुशील मोदी ने कही ये बात

राजद नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पटना स्थित आवास परिसर में मुहर्रम पर ताजिया पूजा करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लालू परिवार पर निशाना साधा है. भाजपा ने राबड़ी देवी पर मुस्लिम समुदाय को खुश करने का आरोप लगाया है. साथ ही हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मुद्दों पर उनकी चुनिंदा चुप्पी पर चिंता जतायी है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है और वे एक खास समुदाय को प्रभावित करने के लिए कुछ भी करेंगे.

Also Read: बिहार के सूखाग्रस्त इलाके में खेतों तक पहुंचे बिजली और पानी, बोले नीतीश कुमार- विकसित करें जल संचयन क्षेत्र

विजय सिन्हा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जिस प्रकार राबड़ी देवी ताजिया को पूजती हैं, वो ताजिया पुजकर तुष्टीकरण का राजनीतिक करना चाह रही हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि आप सनातन धर्म से आतीं हैं. सनातन का सम्मान कर वीडियो जारी करती तो गर्व महसूस होता. उन्होंने कहा हर धर्म का सम्मान होना चाहिए. विजय सिन्हा ने कहा है कि जिस प्रकार से वीआईपी इलाकों में घर के अंदर ताजिया जुलूस को लेकर लालू तांडव करवा रहे हैं, वह बिहार की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं, यह समझ में आ रहा है. वह एक संकेत दे रहे हैं कि जिस दिन आरजेडी की सरकार आएगी, उस दिन फिर से बिहार में जंगलराज लाऊंगा. इसी प्रकार तांडव कराऊंगा. गरीब, मजदूर और अति पिछड़ों की आवाज को तांडव कर उन्हें दबाया जाएगा.

वोट के लिए पूजा जा रहा ताजिया

भाजपा के अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी द्वारा मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट हासिल करने के लिए ताजिया की पूजा करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन जब रामचरित मानस (एक पवित्र ग्रंथ) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जाती है, तो लालू और राबड़ी चुप क्यों रहते हैं करोड़ों हिंदुओं), धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं?.

Also Read: राजद संसद में उठायेगा जाति गणना की मांग, बोले लालू यादव- हर जाति में गरीबी है, अब होगा सबका विकास

राजद के अकाउंट से शेयर हुआ वीडियो

आरजेडी के ट्विटर अकाउंट से जारी यह वीडियो 29 जुलाई का है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के सदस्य राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास, पटना में 10 सर्कुलर रोड बंगले पर इकट्ठा हुए और ताजिया जुलूस में भाग लेते दिखे. ट्वीट में लिखा गया है कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में मुहर्रम के ताजिये पर तबर्रुक चढ़ाया. वायरल हो रहे वीडियो में राबड़ी देवी ताजिया का पूजा करते हुए नजर आ रही हैं और लालू प्रसाद यादव सामने कुर्सी पर बैठकर सारी चीजें देख रहे हैं. इस दौरान लालू यादव के चेहरे पर मुस्कान भी दिख रही है.

क्या है ताजिया

ताजिया पूजा एक पारंपरिक अनुष्ठान है जो मुहर्रम के इस्लामी महीने के दौरान खासकर शिया मुसलमानों द्वारा मनाया जाता है. इसमें ताजिया की सजावट और जुलूस शामिल है, जो पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन की कब्र की प्रतिकृतियां हैं, जो 680 ईस्वी में कर्बला की लड़ाई में शहीद हुए थे. कर्बला की त्रासदी पर शोक मनाने और इमाम हुसैन के बलिदान के प्रति श्रद्धा दिखाने के लिए ताजिये को जुलूस के रूप में ले जाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें