गुरुवार को बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया. राज्य सरकार ने 16 आइपीएस समेत 172 डीएसपी का तबादला करते हुए उनको नयी जिम्मेदारी सौंपी है. मुख्यालय स्तर के कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. डीजी प्रशिक्षण आलोक राज को डीजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
एडीजी (विशेष शाखा) जितेंद्र सिंह गंगवार एडीजी (मुख्यालय) बनाये गये हैं. इसी तरह, एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार को एडीजी (सीआइडी) की जिम्मेदारी दी गयी है. उनके पास बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के एडीजी सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
वहीं आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान को एडीजी (एसवीयू) की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. एडीजी (सीआइडी) विनय कुमार एडीजी (विधि-व्यवस्था) बनाये गये हैं. उनके पास एडीजी (प्रोविजनिंग) की भी जिम्मेदारी होगी. एडीजी (विशेष निगरानी इकाई) सुनील कुमार को एडीजी (विशेष शाखा) की जिम्मेदारी दी गयी है.
इससे पहले राज्य सरकार ने मुख्यालय स्तर पर आइएएस अधिकारियों के प्रभार में फेर-बदल किया. इसमें चार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. उनके पास आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार पहले से है. इसी तरह ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
वहीं परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग में ही विशेष कार्य पदाधिकारी और पटना प्रमंडलीय आयुक्त तथा ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन को कृषि निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास जल-जीवन-हरियाली मिशन एवं जीविका के कार्यपालक पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार है