23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज उपचुनाव से पहले एक मतदाता ने बढ़ाई RJD उम्मीदवार की मुश्किल, हाईकोर्ट में दायर की याचिका

गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव में राजद प्रत्याशी की मुश्किल बढ़ सकती है. गोपालगंज सीट से राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के खिलाफ एक वोटर ने हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कर दी है. याचिककर्ता ने मोहन गुप्ता की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है.

गोपालगंज में 3 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले राजद उम्मीदवार की मुश्किल बढ़ गई है. दरअसल स्थानीय मतदाता दीपू सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर दी है. उन्होंने याचिका में मांग की है कि मोहन प्रसाद गुप्ता के नामांकन की जांच कर उसे रद्द किया जाए. याचिका कर्ता दीपू सिंह ने आरोप लगाए है कि राजद उम्मीदवार ने अपने ऊपर दर्ज और लंबित आपराधिक मामलों की गलत जानकारी चुनाव आयोग को दी है.

आपराधिक मामलों के संबंध में गलत जानकारी देने का आरोप

याचिका कर्ता दीपू सिंह ने आरोप लगाया है कि राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता ने फॉर्म सी-4 में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों के संबंध में गलत जानकारी दी है. दायर की गई रिट याचिका में कहा गया है कि मोहन गुप्ता ने अपने नामांकन में तथ्यों को छिपाया है. इसी वजह से दीपू सिंह ने उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है.

3 नवंबर को होनी है वोटिंग

बता दें कि 3 नवंबर को बिहार के दो विधानसभा सीट गोपालगंज और मोकामा में उप चुनाव होना है. जिसके लिए आज चुनाव प्रचार भी थम गया है. लेकिन यहां सिर्फ एक वोटर की वजह से राजद प्रत्याशी की मुश्किल बढ़ सकती है. गोपालगंज सीट से राजद की तरफ से मोहन गुप्ता मैदान में हैं. इनका सीधा मुकाबला भाजपा की उम्मीदवार कुसुम देवी से है.

Also Read: Bihar Weather : बिहार में 5 दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज, गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड

बीजेपी ने भी खटखटाया था चुनाव आयोग का दरवाजा 

इससे पहले बीजेपी ने भी मोहन गुप्ता की उम्मीदवारी रद्द कराने के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खट खटाया था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि शराब कंपनी से जुड़े एक मामले में उन पर एफआईआर दर्ज है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने शपथ पत्र में नहीं दी थी. भाजपा ने भी मोहन गुप्ता की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें