26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरी और दक्षिणी बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, 28 से 30 जून तक प्रदेश में मॉनसून पकड़ सकता है जोर

Bihar Weather: आइएमडी के मुताबिक बिहार में अभी तक सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है. रविवार को बिहार में केवल 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. बिहार में अभी तक 93.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

पटना. बिहार में करीब एक हफ्ते से कमजोर पड़ा मॉनसून 28 जून से एक बार फिर जोर पकड़ सकता है. इस आशय का पूर्वानुमान आइएमडी ने जारी किया है. विशेष बुलेटिन में आइएमडी ने कहा कि पश्चिमी बिहार के कुछ जिले जहां मॉनसून अभी पहुंचा नहीं हैं, उसे भी 30 जून तक कवर कर लेगा. साथ ही उत्तरी-दक्षिणी बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है.

24 प्रतिशित कम बारिश हुई सामान्य से बिहार में अब तक

आइएमडी के मुताबिक बिहार में अभी तक सामान्य से 24% कम बारिश हुई है. रविवार को बिहार में केवल 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. बिहार में अभी तक 93.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. सामान्य तौर पर 26 जून तक प्रदेश में करीब 123 मिलीमीटर बारिश होती रही है. किशनगंज और अररिया में सामान्य से 121 और 100 फीसदी अधिक बारिश हुई है. शेष 36 जिलों में बारिश सामान्य से बेहद कम रही है.

दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में मॉनसून प्रभावी नहीं

जानकारी के मुताबिक शिवहर में सामान्य से 79%, वैशाली और औरंगाबाद में सामान्य से 76%, गोपालगंज में सामान्य से 74%, सारण में सामान्य से 73%, गया में सामान्य से 72%, भभुआ में सामान्य से 71% और भोजपुर में सामान्य से 68% कम बारिश दर्ज की गयी है. शिवहर और वैशाली को छोड़ कर यह सभी जिले दक्षिण-पश्चिमी बिहार के हैं, जहां मॉनसून अभी तक पूरी तरह प्रभावी नहीं हुआ है. यही वह जिले हैं, जहां इस साल लू का जबरदस्त कहर टूटा है. अभी तक अवर्षा का सबसे बड़ा केंद्र भी यही इलाका बना हुआ है.

Also Read: Bihar Weather News: बिहार में अब तक सामान्य से 24 फीसदी कम हुई बारिश, जानें कब से झमाझम बरसेंगे बादल
93.5 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है बिहार में अब तक

दक्षिणी बिहार के अन्य जिलों मसलन जहानाबाद में सामान्य से 50%, शेखपुरा और नवादा में सामान्य से 52%, रोहतास में सामान्य से 53%, अरवल में सामान्य से 56% और नालंदा में सामान्य से 57% कम बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा 50% से कम बारिश वाले उत्तरी बिहार के हैं. मसलन दरभंगा में 51%, लखीसराय में 57%, और सहरसा में सामान्य से 58% कम बारिश हुई है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें