पटना. उत्तरी बिहार के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय हो गया है. मॉनसून के बढ़ते प्रभाव से दक्षिण बिहार में 16,17 और 18 जून को गर्जन/ठनका/ तेज हवा के साथ जबर्दस्त बारिश होने की संभावना है. आइएमडी ने इसको लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. आइएमडी के मुताबिक पटना सहित समूचे दक्षिण बिहार में मॉनसून का आगाज 16-17 जून तक होने की संभावना है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक अगले तीन दिन दक्षिणी बिहार के लोगों को मौसमी आपदाओं से सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को ठनका और दूसरी प्राकृतिक आपदा से बचाव से जुड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए. आशीष कुमार के मुताबिक आगामी 48 घंटे में बिहार के अधिकतर इलाकों में मॉनसून की सक्रियता के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. चूंकि दक्षिण बिहार में तापमान चरम पर है.
जानकारी के मुताबिक पिछले दो माह में दक्षिणी बिहार के अधिकतर हिस्सों में उच्चतम तापमान सामान्य से दो से सात डिग्री तक अधिक रहा है. अधिक तापमान और मॉनसून हवा के साथ आने वाली नमी के संयोग से बारिश के साथ आंधी-पानी और ठनका की प्रबल आशंका है. इधर, पिछले 24 घंटे में उत्तरी बिहार में हिमालय की तलहटी के नीचे अधिकतर जिलों में मॉनसून पहुंच चुका है. मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भी 15 जून को दिन उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है. बुधवार को सुबह से शाम तक अररिया जिले में 32.5 मिलीमीटर, किशनगंज में 32.2, पूर्णिया और सुपौल में 13 और मधुबनी जिले में 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.
इस तरह मॉनसून सीजन में अब तक प्रदेश में सामान्य से 29% कम 37.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. मॉनसून की सक्रियता के अलावा बिहार से पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इसकी वजह से मॉनसून की सक्रियता को गति मिली है. इस तरह अगले 48 घंटे में दक्षिणी बिहार में लू की स्थिति एकदम खत्म हो जायेगी.
पटना: दक्षिण बिहार में बुधवार को उच्चतम पारे में कुछ कमी आयी है. हालांकि पटना और बक्सर में बुधवार को भी लू जारी रहेगी. बक्सर में उच्चतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 45 डिग्री सेल्सियस और पटना में सामान्य से पांच डिग्री अधिक 41.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज हुआ.