11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के 16 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Bihar Weather: मौसम विभाग ने बिहार के सीतामढ़ी, अररिया और किशनगंज में वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा बिहार के दक्षिण हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Bihar Weather Update: बिहार में अगले दो दिनों तक वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बिहार के सीतामढ़ी, अररिया और किशनगंज में वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, बिहार के दक्षिण हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश किसानों के चेहरे पर रौनक लेकर आया. पूरे दिन आसमान में बादल छाया रहेगा.

गोपालगंज में कहीं जमकर बौछार, तो कहीं पड़ी फुहार

गोपालगंज में शनिवार को हुई बारिश झुलस रही फसलों में जान फूंक गयी. हालांकि बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव हो गया. बतादें कि विगत एक पखवारे से जिले में बारिश नाममात्र की हुई है. इधर तेज धुप और ऊमस से लोग जहां परेशान थे, वहीं धान के पौधे झुलस रहे थे. गोपालगंज में पूरा दिन भादो का रंग दिखा. कहीं जमकर बौछारें पड़ी तो कही फुहार पड़ा. बारिश के बाद तापमान में गिरवाट से लोगों ने राहत की सास ली.

Also Read: पटना में हुई मूसलाधार बारिश, 19 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान
शहर में जल जमाव की स्थिति

गोपालगंज में शुक्रवार और शनिवार की हुई बारिश के बाद शहर में नरकीय स्थिति देखने को मिली. सड़कों पर कचरा का ढेर लग गया. चारों तरफ जल जमाव की स्थिति बन गयी. कचरों का ढेर सड़कों पर बह कर चला गया. बारिश के बाद गोपालगंज के अस्पताल परिसर में पानी जमा होने से मरीज और उसके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

पटना में भी आज बारिश के आसार 

बिहार की राजधानी पटना में आज भी बारिश होने की संभावना है. शनिवार की सुबह मूसलाधार बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आयी है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शनिवार की सुबह लगभग तीन घटे तक झमाझम बारिश होने के बाद शहर में पानी-पानी हो गया. निगम कर्मियों की हड़ताल के कारण कई दिनों से ठप सफाई व्यवस्था के कारण बारिश के बाद शहर की स्थिति और भी नारकीय हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें