बिहार में फिलहाल बारिश नहीं मिलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग (Weather Update) ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 9 से 19 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है. गुरुवार को कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना से लेकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, भागलपुर, मुंगेर, गया, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी और मधुबनी समेत अन्य जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. हालांकि सीमांचल में मौसम सामान्य रहने का अनुमान बताया गया है. बारिश के साथ वज्रपात का खतरा भी बना रहेगा.
-
07 और 08 अक्टूबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. तीन किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
-
09 अक्टूबर को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ आंधी-पानी की संभावना है. इस दिन पांच किमी के रफ्तार से हवा चलेगी.
-
10 अक्टूबर को गरज के साथ आंधी-बारिश होगी. इस दिन सात किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
-
11 और 12 अक्टूबर को गरज के साथ आंधी-पानी की संभावना है. इस दिन आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
-
13 अक्टूबर को आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इस दिन 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
-
14, 15, 16 और 17 अक्टूबर को छिटपुट बारिश होगी. इस दिन पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
-
18 और 19 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होगी. इस दिन पांच किमी की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके बाद 20 से 30 अक्टूबर के बीच सामान्य मौसम रहेगा.
कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के सलेमपुर गांव के बधार में मवेशियों के लिए घास काट रहे व्यक्ति पर गुरुवार को बारिश के बीच जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में आने से उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान जयरामपुर गांव के स्व बेदी बिंद के पुत्र परशुराम बिंद के रूप में हुई है. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. वहीं, चैनपुर थाना क्षेत्र के कोइंदी गांव में घर के बाहर काम कर रही महिला पर गुरुवार की दोपहर बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली जा गिरी. इस घटना में महिला बुरी तरह से झुलस गयी.