पटना. कोहरे के साथ गलन भरी ठंड का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. हर दिन सुबह-शाम अपनी कमजोर सी उपस्थिति दर्ज कराने वाले कोहरे ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है. नतीजा है कि शनिवार की सुबह कोहरे की चादर ओढ़े निकली. कोहरे की आक्रामकता देख धूप ने अपने पांव समेट लिये. फिर तो पारा गिरना था और गिरा भी. सुबह बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी लेकर आ रही पुरवा हवाओं ने तो बाद में पश्चिमोत्तर के पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं ने संभाल रखी है.
पुरवा हवाएं जहां कोहरे की वजह बन रही हैं, वहीं पछुआ गलन भरी ठंड की. रात में यात्रा करने वाले यात्रियों को सर्वाधिक मुश्किल का सामना करना पड़ा. पटना में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया हुआ है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धुंध भी छंटने लगी. संभावना है कि दोपहर 12 बजे के बाद धूप की रोशनी धरती पर पहुंचेगी. वहीं गलन बरकरार है. सुबह और शाम कोहरे और दिन में धूप ने आंकड़ों में तो मौसम का पारा चढ़ा दिया, लेकिन ठंड को नियंत्रित करने में सफल नहीं हो सके.
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री, तो रात का पारा 10.5 सेल्सियस तक पहुंच गया. पारा चढ़ने के बाद भी ठंड कम होने के बजाय बढ़ने की वजह पछुआ हवाएं रहीं. पुरुआ हवाओं के चलते बने घने कोहरे के बीच जो सर्द पछुआ हवा पहुंची, वह उसमें उलझ कर रह गयी और उन्हें तापमान को धता बताते हुए गलन बढ़ाने का अवसर मिल गया.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में गलन के साथ बढ़ी ठंड, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के मुताबिक फिलहाल घने कोहरे का सिलसिला जारी रहेगा. कोहरा छंटते ही पछुआ हवाएं गलन बढ़ायेंगी और पारा गिरेगा. यह पछुआ हवाएं पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की ठंड लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तर बिहार तक पहुंच रही हैं. अगले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तो न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरने का पूर्वानुमान है.