26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सूखे खेत में आज पड़ सकती है फुहार, पटना समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना, जानें मौसम अपडेट

Bihar Weather News: मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना है. पटना समेत 15 जिलों में आज बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) बिहार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.

बिहार के किसान इस साल मानसून सीजन में भी पटवन के भरोसे धान की खेती को बचाने के लिए जुटे हुए है. बारिश सीजन के तीन महीने बीत जाने के बाद भी अब तक किसानों के लिए अच्छी बारिश नहीं हुई. किसानों द्वारा की गयी धान के खेतों में दरारें पड़ गयी है. धान की फसल अब सूख कर बर्बाद रहे है. किसान अपनी खेत में सूख रही धान की फसल को देख निराश है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना है. पटना समेत 15 जिलों में आज बारिश हो सकती है. जिसमें पटना, बक्सर, अररिया भोजपुर, गया, औरंगाबाग, अरवल समेत कई जिलों में तेज व हल्की बारिश होने के आसार है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

बिहार के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें बिहार भी शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार 23 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से दक्षिण मध्य सहित पर्वतीय राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव से बिहार के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. बंगाल की उत्तरपूर्वी खाड़ी के ऊपर कम दबाव बना है. जिसके कारण पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा और निम्न दबाव में बदल जाएगा. इसका असर आज से यानी शुक्रवार से अगले चार दिन तक बारिश का आसार बना रहेगा. बिहार के कई हिस्सों में आज से चार दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.

बिहार के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई हिस्सों में शुक्रवार की सुबह हल्की बारिश हुई है. वहीं, पूर्वी और उत्तरी बिहार के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार में हल्की बारिश होने की संभावना है. लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेने के आसार है. बिहार में अगले चार दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकलने की भी उम्‍मीद जताई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें