19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: पटना में देर रात आंधी के साथ हुई बारिश, बिहार में आज भी तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान

Bihar Weather: पटना में देर रात आंधी के साथ जमकर बारिश हुई. बिहार में आज भी तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. आज बारिश और ठनके की भी आशंका है. आइएमडी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में पुरवैया हवा का दौर जारी है.

पटना और इसके आसपास के इलाके में मंगलवार की देर रात तेज आंधी आयी और झमाझम बारिश भी हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. उत्तर बिहार में बुधवार को भी तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान बारिश और ठनके की भी आशंका है. आइएमडी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में पुरवैया हवा का दौर जारी है. इसलिए प्रदेश में उल्लेखनीय तौर पर तापमान बढ़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं.

आज भी होगी बारिश

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज हवा के साथ पानी भी बरसा. इससे पारे में दो से तीन पांच डिग्री तक कमी आयी है. आइएमडी के मुताबिक पूर्वी बिहार के एक-जिलों को छोड़ दें, तो पूरे बिहार में दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है. दक्षिण बिहार में अधिकतम तापमान 34 से 41 के बीच रहा. सर्वाधिक तापमान डेहरी में में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है.

प्री मॉनसून बारिश सामान्य से 14% अधिक

इधर पिछले 36 घंटे में प्रदेश के 14 स्थानों पर 12 से 50 मिलीमीटर तक बारिश हुई है. प्रदेश में प्री मॉनसून बारिश सामान्य से 14% अधिक हाे चुकी है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में अब तक प्री मॉनसून बारिश 75 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. प्रदेश में इस अवधि तक सामान्य बारिश करीब 65 मिलीमीटर बारिश हुआ करती थी.

उत्तर बिहार में दो दिन झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के अन्य जिले में अगले 48 घंटे तक तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इसके बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग पूसा से जारी एडवाइजरी के अनुसार, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वैसे अगले पांच दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा. इससे मौसम का मिजाज भी बदलता रहेगा. आर्द्रता सुबह में 80 से 90 और दिन में 60 प्रतिशत तक रह सकती है. मौसम के मद्देनजर किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. मक्के की फसल की कटनी व दौनी और मूंग की तुड़ाई सावधानीपूर्वक करने को कहा गया है. बारिश होने पर लीची को भी नुकसान हो सकता है. कीड़ा लगने की संभावना अधिक हो जायेगी. सब्जी के लिए भी तेज बारिश ठीक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें