15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: ठनके की चपेट में आने से दो भाइयों समेत सात लोगों की मौत, बेतिया में 5 और बेगूसराय नौ झुलसे

Bihar Weather: बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली गांव स्थित लीची गाछी में युवक की मौत हो गयी और चार-चार युवक व एक बच्ची झुलस गये. वहीं, बेतिया में 5 लोग झुलस गये है.

पटना. बिहार में फिलहाल मानसून सक्रिय है. मौसम बदलने के बाद ठनके की चपेट में आने से बेगूसराय-खगड़िया में दो-दो, जमुई व बांका में एक-एक की मौत हो गयी. इधर, पश्चिम चंपारण के सिकटा में चार किशोर समेत पांच झुलस गये, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली गांव स्थित लीची गाछी में युवक की मौत हो गयी और चार-चार युवक व एक बच्ची झुलस गये. मृत युवक की पहचान भगवानपुर निवासी राजेंद्र पासवान के 16 वर्षीय नाती संजीव कुमार के रूप में हुई, जो वीरपुर थाना क्षेत्र का फुलकारी गांव का रहने वाला है. इधर, बखरी थाना क्षेत्र के लौछेसिसौनी डेरा के समीप ठनके की चपेट में आ गया. जिसकी पहचान मक्खाचक निवासी रमेश चौरसिया के रूप में की गयी है.

खगड़िया में ठनके की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत

मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर लगातार अलर्ट जारी करता रहा है. खगड़िया में सोमवार को अचानक बारिश शुरू हो गया. इसी दौरान ठनके की चपेट में आने से गोगरी में दो सगे भाइयों के साथ गंगौर ओपी क्षेत्र के कोनिया में बच्चे की मौत हो गयी. इधर, गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी दियारा में वज्रपात से एक साथ दो भाइयों अभिषेक कुमार और अविनाश कुमार की मौत हो गयी. दोनों घास लाने गये थे. वहीं, जमुई के खैरा बाजार स्थित चरघरा निवासी 50 वर्षीय किसान रामजी यादव की वज्रपात से मौत हो गयी. वह खेत में काम कर रहा था.

तड़तड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली

बांका के धोरैया प्रखंड क्षेत्र की पैर पंचायत अंतर्गत पसहाना बहियार में वज्रपात से भैंस चरा रहे एक युवक की मौत हो गयी. इधर, पश्चिम चंपारण के सिकटा में चार किशोर समेत पांच झुलस गये, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार पांचों लोग टहलने के लिए निकले थे. इस दौरान बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान सभी पीपल पेड़ के नीचे छिपकर मोबाइल चलाने लगे. इसी बीच जोरदार तड़तड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गयी.

वैशाली में पूजा करने आये सारण के युवक की मौत

वैशाली के बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के मझौली गांव में सोमवार की दोपहर वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी अविनाश कुमार के रूप में हुई है. अविनाश अपने संबंधी के साथ मझौली गांव स्थित एक ओझा के पूजा स्थान पर पूजा अर्चना करने आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें