Bihar Weather: बिहार में शुक्रवार से धूप निकलेगी. लेकिन लोगों को कड़कड़ाती ठंड से अभी राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में शनिवार से और अधिक ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 19 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है. जिसमें वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, गोपालगंज, सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों में कोल्ड-डे या शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि लोगों को इस वक्त सावधानी बरतने की जरुरत है, क्योकि पारा तेजी से गिरने की आशंका है. शुक्रवार को भी बिहार में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी हुआ है. वहीं दोपहर के समय में बिहार के कुछ इलाकों में धूप निकलेगी.
बिहार में पिछले पांच दिनों से सितम ढा रही कड़ाके की ठंड ने जनजीवन थाम दिया है. शीतलहर और हाड़ कंपाने वाली ठंड का प्रकोप गुरुवार को भी जारी रहा. गुरुवार की सुबह से शाम तक छाया कोहरा दिनभर में खत्म नहीं हुआ. भगवान भाष्कर के तो दर्शन भी नहीं हुए. जिसके चलते दिनभर ठंड से लोग ठिठुरते रहे. सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ने से आम लोग क्या पशु-पक्षी भी परेशान रहे. कोहरे और शीतलहर के प्रभाव से क्षेत्र में लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. धुंध के चलते शाम ढलते ही लोग घरों में दुबकने को मजबुर हो गये है. प्रशासन द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था भी लोगों को ठंड से निजात नहीं दिला रही. दिनभर सर्द भरी हवाएं शरीर को बेधती रही.
नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में गुरुवार को अजय चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौत अत्यधिक ठंड लगने के कारण हो गई. परिजन के अनुसार ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी. किशोर की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, औरंगाबाद शहर में कड़ाके की ठंड की चपेट में आने से एक पार्षद के भाई सहित दो लोगों की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद रंजय अग्रहरी के भाई मृत्युंजय अग्रहरी जब अपने दुकान में थे, तभी ठंड की चपेट में आ गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. बुधवार की रात उनकी मौत हो गयी. इधर गंगटी गांव में कविलास ठाकुर नामक व्यक्ति की मौत ठंड से होने की बात बतायी जा रही है.