14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव नगर में क्यों चल रहा बुलडोजर, आवास बोर्ड के इस विवाद में क्या हुआ अब तक

राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चल रहा है. जिसको स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है. इस मामले में अब तक क्या क्या हुआ जाने....

पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में सुबह से ही 70 मकानों को तोड़ने के लिए प्रशासन ने बुल्डोज़र उतार दिया है. जिसका स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. मौके पर पत्थरबाजी और गोलीबारी में कई लोग घायल भी हो चुके है. क्या है यह पूरा मामला और इसको लेकर अब तक क्या हुआ जाने…

घरों को तोड़ने का मिला था नोटिस 

राजीव नगर के 10 24 एकड़ में रह रहे लोगों को जिला प्रशासन की ओर से 70 घरों को तोड़ने का नोटिस भेजा गया था. साथ ही 20 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की बात कही गई थी. यह नोटिस सीओ ने जारी किया था जिसके बाद राजीव नगर के लोगों में काफी आक्रोश है.

23 मई को दिया गया नोटिस का जवाब 

नोटिस मिलने के बाद 23 मई को दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के सैकड़ों सदस्य सोमवार को अंचलाधिकारी पटना द्वारा निर्गत नोटिस का जवाब देने उनके कार्यालय में पहुंचें. जहां समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने सीओ को अपना पक्ष प्रस्तुत किया था. जिसे पढ़ने के बाद अंचलाधिकारी ने ने इस मामले में सात जून तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया था.

24 मई को थाली बजाकर जताया विरोध 

राजीव नगर के 1024.52 एकड़ में रहने वाले लोगों ने आवास बोर्ड व जिला प्रशासन के विरोध में 24 मई मंगलवार की शाम में थाली, शंख बजाकर आक्रोश जताया था. जिसमें पुरुष, महिलाएं व बच्चों ने घर की छतों व गलियों में निकलकर आधे घंटे तक थाली बजाकर विरोध जताया था.

27 मई को निकला था मौन जुलूस 

27 मई को नेपाली नगर के मनसापुरण हनुमान मंदिर परिसर से काली पट्टी लगाकर मौन जुलूस निकाला गया था. जुलूस नेपाली नगर पुल से होते हुए राजीव नगर थाना होते हुए घुड़दौड़ रोड चौराहा होते हुए रोड नंबर 25 से होते राजीव नगर मुख्य नाला तक पहुंचा था. जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं ने भी हिस्सा लिया. वहीं, स्स्थानीय विधायक और पार्षद भी जुलूस में हिस्सा लेंगे.

26 जून को डिप्टी सीएम आवास का किया था घेराव 

पटना में राजीव नगर आवास बोर्ड मामले में लोगों को आवास से हटाने के लिए दिए गए नोटिस के विरोध में 26 जून को गुस्साए लोग डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के सरकारी बंगले पांच देश रत्न मार्ग पहुंच कर धरने पर बैठ गए. 300 से ज्यादा लोग सुबह 9 से पहले ही डिप्टी सीएम के आवास के बाहर पहुंच गए थे. पहुंचे लोग यहां एक सुर में नारे भी लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें