पटना जू में मैसूर जू से लाये गये वाइल्ड डॉग पहली बार पब्लिक डिसप्ले किये गये हैं. लोगों के बीच यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बता दें कि वाइल्ड डॉग काफी ज्यादा सेंसेटिव होते हैं, ऐसे में जू प्रशासन की टीम लगातार उनकी मॉनीटरिंग कर रही है.
रुटीन चेकअप के दौरान सुस्त दिखी मादा वाइल्ड डॉग
बुधवार की रात जब जू की मेडिकल टीम ने रुटीन चेकअप के दौरान मादा वाइल्ड डॉग को सुस्त देखा, इसके बाद बुधवार रात से लेकर गुरुवार की सुबह तीन बजे तक इसकी हर गतिविधि की मॉनीटरिंग की गयी. जू प्रशासन की ओर से मैसूर जू के विशेषज्ञों से संपर्क किया गया, तो उन्हें बताया कि जब मादा वयस्क होती है, तो इस तरह का व्यवहार करती हैं. फिलहाल मादा पहले की तरह एक्टिव हैं, लेकिन अब भी टीम lलगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रही है.
विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में है जेब्रा वर्णिका
मैसूर जू से पिछले महीने कई जानवरों को लाया गया था, जिसमें जेब्रा, गौर, वाइल्ड डॉग और ब्लैक स्वान के जोड़े शामिल थे. 10 मार्च को नर जेब्रा विक्की की मौत खून में संक्रमण के फैलने से हो गयी था. इसके बाद से 14 महीने की वर्णिका में भी संक्रमण न फैले इसके लिए लगातार जू और मैसूर जू के विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में है.
क्राॅल में रखा गया जेब्रा वर्णिका को
अभी वर्णिका को केज से हटा कर क्राॅल में रखा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. यूरिन में संक्रमण के अंश मिले थे, जिसके बाद से स्पेशल डोज और दवाइयां दी जा रही हैं. इसके अलावा जू की मेडिकल टीम जेब्रा की मूवमेंट को सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटर कर रही है. अभी जेब्रा की मूवमेंट बिल्कुल नॉर्मल है. उम्मीद है सब बेहतर होते ही लोग जेब्रा वर्णिका को जल्द देख सकेंगे.