पटना. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का विस्तार कब होगा, यह तो कोई नहीं जानता, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सत्ताधारी गठबंधन में चर्चा सतत चल रही है. इस बीच कांग्रेस की विधायक नीतू कुमारी ने कैबिनेट में महिलाओं की हिस्सेदारी को लेकर बयान दिया है. एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए कांग्रेस की विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार की वर्तमान कैबिनेट में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी जदयू से दो, राजद से एक और कांग्रेस से एक भी महिला विधायक मंत्री नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं के हक, उत्थान और विकास की बातें करते हैं, लेकिन मंत्रिमंडल में महिलाओं की भागीदारी संतोषप्रद नहीं है. ऐसे में अब जब मंत्रिमंडल विस्तार की बातें चल रही हैं तो कांग्रेस पार्टी की ओर से कम से कम एक महिला विधायक को मंत्री बनाया जाये.
महिला को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहिए
नीतू कुमारी ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है, तो इसमें उनकी मांग यही है कि महिलाओं को अधिक से अधिक जगह दी जाये. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस पार्टी महिलाओं के आरक्षण की बात करती है, उनके हक और अधिकार की बात करती है और दिलाती भी है. उत्तर प्रदेश में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के स्लोगन के साथ चुनाव लड़ा जाता है, तो उनकी समझ से बिहार में भी जब कांग्रेस के 19 एमएलए हैं, जिसमें दो एमएलए मंत्री हैं और दो को और मंत्री बनाया जाना है, तो उनकी डिमांड यही है कि उसमें एक महिला को जरूर मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहिए.
महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी जरूरी
कांग्रेस पार्टी में दो महिला विधायक हैं, ऐसे में क्या उन्हें मंत्री बनाया जाये, इस सवाल पर नीतू कुमारी ने कहा कि यह उनके मंत्री बनने और नहीं बनने की बात नहीं है, यह महिलाओं की भागीदारी की बात है. यह पार्टी निर्णय लेगी कि 2 महिला में किसे मंत्री बनाना है, लेकिन मीडिया के माध्यम से उनकी डिमांड यही है कि कम से कम एक महिला को मंत्री बनाया जाए.
हम कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से डटे हुए हैं
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस की विधायक ने कहा कि उन्होंने डिमांड रख कर कोई बगावती रुख नहीं अपनाया है. वह कांग्रेस की सिपाही हैं. हम कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से डटे हुए हैं, बस महिलाओं के हक और अधिकार की बातें रखी हैं. विधायक ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ जियेंगे और कांग्रेस के साथ मरेंगे, लेकिन हमारा जो विचार है, हमारी जो मांगें हैं उसे हमने रखा है. अब आगे पार्टी को निर्णय लेना है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी की महिला विधायक को जगह दी जाएगी कि नहीं दी जाएगी.
15 साल से बिहार मंत्रिमंडल में नवादा जिले की भागीदारी नहीं
विधायक नीतू कुमारी ने कहा कि वह नवादा जिले से आती है, उनके ससुर जी भी पूर्व में कांग्रेस के एमएलए रहे हैं और वह भी आज कांग्रेस की एमएलए हैं. उन्होंने कहा कि नवादा में 6 विधानसभा की सीटें हैं. भले ही वहां से भाजपा के विधायक हैं, लेकिन 5 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के विधायक हैं. नवादा जिला बिहार के सबसे पिछड़े जिले में आता है और बीते 15 साल से बिहार मंत्रिमंडल में नवादा जिले की भागीदारी नहीं रही है. ऐसे में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भी अपील करेंगी की मंत्रिमंडल विस्तार हो तो नवादा जिले की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए.