16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास का हॉस्पिटल बनाने का काम तेज, नौ मंजिले भवन की छत पर उतरेगा एयर एंबुलेंस

पीएमसीएच में 146 बेड का प्राइवेट वार्ड और 28 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर होगा, जहां मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए अलग से दो स्पेशल लग्जरी रूम हमेशा रिजर्व रखे जायेंगे.

पटना. पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास का हॉस्पिटल बनाने का काम तेज गति से चल रहा है. पुराने कैदी व कॉटेज वार्ड के भवन को तोड़ कर अब उसकी जगह नये भवन बनाने के लिए पाइलिंग का काम शुरू हो चुका है. अब इस जगह पर 2250 बेड का नया हॉस्पिटल बनेगा. नौ मंजिले इस नये भवन की खासियत यह है अस्पताल की छत पर एयर एंबुलेंस से गंभीर मरीज उतरेंगे.

फिर इनको वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया जायेगा. यहां 146 बेड का प्राइवेट वार्ड और 28 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर होगा, जहां मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए अलग से दो स्पेशल लग्जरी रूम हमेशा रिजर्व रखे जायेंगे. अस्पताल का निर्माण वर्ष 2024 में पूरा होगा.

एक छत के नीचे सभी वार्ड होंगे शिफ्ट

अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. पाइलिंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. डॉ ठाकुर ने कहा कि निर्माण कार्य अपने तय समय पर पूरा हो, इसके लिए वह अलग से एक से डेढ़ घंटा समय निकालते हैं. एक छत के नीचे सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Also Read: विदेश में काला धन जब्त करने के लिए बिहार में आयकर का अलग विंग जल्द, जानें सरकार की प्लानिंग
रहेंगी सुविधाएं

संबंधित बिल्डिंग में रेडियोलॉजी विभाग की सभी जांच जैसे एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्स-रे आदि जांच होंगी. साथ ही यहां अलग से 10 डीलक्स रूम, 500 बेड की इमरजेंसी, 500 बेड का आइसीयू, 500 बेड का सर्जिकल और 500 बेड का ही मेडिसिन के तहत जनरल वार्ड रहेगा. इसके अलावा 300 बेड का स्त्री एवं प्रसूति वार्ड और 350 बेड का शिशु वार्ड, जिसमें नीकू, पीकू सभी वार्ड रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें