15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों को मिलेगी ट्रेनिंग, ठगों व विदेशों में फंसने पर बचाव की मिलेगी जानकारी

श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले में स्टॉल लगा कर जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. इसकी शुरुआत सोनपुर मेले में लगे स्टॉल से हो गयी है. अब धीरे-धीरे बाकी जिलों में करने का निर्णय लिया गया है

बिहार के विभिन्न जिलों से दूसरे देशों में जाने वाले कामगारों के सभी जिलों में उन्मुखीकरण केंद्र खोला जायेगा. अभी बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो की ओर से पटना, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के नियोजन भवन में केंद्र चल रहा है. जहां विदेशों मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर कामगारों को प्रशिक्षण देते हैं. यह प्रशिक्षण विदेश मंत्रालय के इ-माइग्रेंट पोर्टल के माध्यम से दिया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों के सुरक्षित एवं वैद्य तरीके से इच्छुक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.

रोजगार मेले के माध्यम से चलेगा जागरूकता अभियान

श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले में स्टॉल लगा कर जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. इसकी शुरुआत सोनपुर मेले में लगे स्टॉल से हो गयी है. अब धीरे-धीरे बाकी जिलों में करने का निर्णय लिया गया है, ताकि रोजगार मेले में आने वाले सभी युवाओं को विदेशों में काम के लिए कैसे जाना है और किस कागजात की जरूरत पड़ेगी. इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी.

कामगारों को ठगी से बचाने के लिए चलेगा अभियान

जिलों में प्रशिक्षण के दौरान कामगारों को ठगी से बचाने, विदेशों में नियोजन के अवसरों की खोज करना , उन्हें गलत तरीके से भर्ती करने वाले दलालों और बाहरी नियोजकों द्वारा शोषण किये जाने से बचने की जानकारी दी जायेगी.

Also Read: बिहार में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना पर जल्द शुरू होगा काम, इन परिवारों को मिलेगा लाभ

इन बातों को भी मिलेगी जानकारी

  • विदेशों में अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए सहायता करना तथा विदेशों में कार्य करने के लिए इच्छुक भारतीय को उचित नियोजन प्राप्त करने में सहायता देना.

  • विदेशों में जाकर किस तरह से काम करना है. अगर किसी तरह की परेशानी आती है, तो कहां-कहां से सहायता लेना है. इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी.

  • प्रशिक्षण के दौरान रहने और व्यवहार में क्या-क्या लाना है. इसकी जानकारी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें