22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: युवाओं का भविष्य व रोजगार कांग्रेस के लिए अहम मुद्दे, प्रभात खबर से खास बातचीत में बोले खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को पटना आये. इस दौरान राजकीय अतिथिशाला में बिहार झारखंड में कांग्रेस की स्थिति, देश के राजनीतिक हालात और उनके अध्यक्ष बनने के बाद की प्राथमिकताओं को लेकर राजनीतिक संपादक मिथिलेश से हुई बातचीत के कुछ अंश.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को पटना आये. इस दौरान राजकीय अतिथिशाला में बिहारझारखंड में कांग्रेस की स्थिति, देश के राजनीतिक हालात और उनके अध्यक्ष बनने के बाद की प्राथमिकताओं को लेकर राजनीतिक संपादक मिथिलेश से हुई बातचीत के कुछ अंश.

कांग्रेस में गांधी परिवार के बाहर के अध्यक्ष की रबर स्टांप की छवि रही है, आप इस छवि से कितने अलग दिखेंगे?

किसी ने ऐसा परसेप्प्शन बनाया है. गांधी परिवार से अलग के अध्यक्ष रबर स्टांप होते हैं, यह सरासर झूठ है. रबर स्टांप कोई नहीं होेता. जो अध्यक्ष निर्वाचित होता है वो सभी से मशविरा कर के निर्णय करते हैं. सोनिया जी का 20 वर्षों का अध्यक्ष का अनुभव है. राहुल जी का दो वर्षों का जो अनुभव है उन अनुभवों का कोई भी अध्यक्ष बने, लाभ उठाना चाहिए. हमारे विरोधी प्रचार कर रहे हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिसे अध्यक्ष बना देंगे, उनसे रबर स्टांप की तरह काम लेंगे, भाजपा ऐसी अफवाहों के पीछे है. भाजपा को कांग्रेस के आंतरिक चुनाव से क्या लेना-देना, पर वह घबरायी हुई है. उसे 2024 में कांग्रेस का भय सता रहा ह

कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, इस आरोप को आप कैसे खारिज कर पायेंगे?

सोनिया गांधी 20 साल अध्यक्ष रहीं,राहुल गांधी भी दो साल रहे. उन लोगों ने अच्छा काम किया. कांग्रेस दो बार केंद्र में सत्ता में अायी. सोनिया गांधी और राहुल गांधी चाहते तो वह शीर्ष पद हासिल कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया. 2004 और 2009 में दो बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, कोई परिवार का व्यक्ति मंत्री तक नहीं बना,फिर ऐसा आरोप क्यों. यह उनका त्याग है. गरीबों के लिए वो सोचते हैं. मनरेगा व फूड सुरक्षा जैसी नीतियां इसके उदाहरण हैं.

युवाओं में भाजपा की ओर क्रेज दिखता है, आप कांग्रेस की ओर कैसे मोड़ पायेंगे?

हम उदयपुर डिक्लियरेशन को लागू करेंगे. 50 फीसदी टिकट 50 से कम उम्र वाले युवाओं को दिये जायेंगे. संगठन में भी उनकी भूमिका होगी. भाजपा शासन की नीतियों से जो बेरोजगारी, रुपये का अवमूल्यन हुआ, जीडीपी घट गया, आर्थिक मोर्चे पर देश कमजोर हुआ है. इन सब मुद्दों को लेकर युवाओं के बीच कांग्रेस जायेगी. हम उन्हें बेहतर रोजगार व बेहतर भविष्य का अवसर उपलब्ध करायेंगे. कांग्रेस की यह पूर्व से नीति रही है.

आम आदमी से कांग्रेस दूर होती जा रही है, आप किस प्रकार जोड़ेंगे?

यह सही नहीं है. कांग्रेस की ओर आम आदमी उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है. आज जो परिस्थितियां बन गयी हैं एक आम मेहनत करने वाला आदमी अपना परिवार पाल नहीं पा रहा है. बच्चों को शिक्षा नहीं दे पा रहा. कांग्रेस देश को इस स्थिति से उबारने के लिए योजना बनायेगी

हाल के दिनों में कांग्रेस के तपे- तपायेलोगों ने पार्टी छोड़ दी, आप पुराने और नयेलोगों में किस प्रकार समन्वय बिठायेंगे?

कांग्रेस ने जिन लोगों को सबसे अधिक दिया, उन लोगों ने ही पार्टी छोड़ी. हम सबको विश्वास में लेकर चलेंगे. सबसे राय- मशविरा कर संगठन की कमेटियां बनायी जायेंगी. सबको जगह दी जायेगी और सबकी राय से पार्टी चलेगी.

झारखंड में कांग्रेस का संगठन रहा है, चुनाव को लेकर आप वहां भी जायेंगे ?

झारखंड और बिहार में हमारी पार्टी के विचारधारा वाले मजबूत लोग हैं. मुझे हर जगह का समर्थन मिल रहा है. झारखंड का भी समर्थन मिल रहा है. समय कम है, हम कोशिश करेंगे. वैसे हमारे चुनाव प्रभारी झारखंड के कांग्रेसजनों और डेलिगेट्स सदस्यों के संपर्क में हैं. मैंने सभी से अपील की है कि वह अपना समर्थन मुझे दें.

राहुल गांधी की भारत जाेड़ो यात्रा का कितना लाभ कांग्रेस को होगा?

राहुल गांधी ने बड़ा ही बोल्ड स्टेप उठाया है. मैं खुद कन्याकुमारी में यात्रा की शुरुआत के समय मौजूद था. आज 33वां दिन है. भाजपा उनकी लोकप्रियता से परेशान हो गयी है. पहले कई आरोप लगाये. उनकी प्रतिष्ठा व धैर्य को तोड़ने की भाजपा और कुछ अन्य दलों ने कोशिश की. भाजपा जहां देश तोड़ो अभियान चला रही है, वहीं राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकल कन्याकुमारी से कश्मीर और सौराष्ट्र से उत्तर- पूर्वके लोगों से मिल कर सामाजिक सौहार्दका वातावरण बना रहे हैं.

2024 की लोकसभा चुनाव आपके नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी, भाजपा से मुकाबले की क्या रणनीति होगी?

2024 की लोकसभा चुनाव में विचारधारा की लड़ाई होगी. हम भाजपा-आरएसएस के खिलाफ लड़ेंगे.नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को परास्त करने में हम सफल होंगे. गरीबी, युवाओं के अधिकार, दलितों के खिलाफ अत्याचार व महिला हिंसा के खिलाफ हम लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें