तस्वीरों में देखें, कैसे बारिश ने थामी रांची की रफ्तार
undefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefined रांचीः पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण झारखंड के कई जिलों का हाल बेहाल है. झारखंड की राजधानी रांची से भी कई तरह की खबरें आ रही हैं. कई वजगहों पर सड़कों में पानी भरा है. कहीं नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं, तो कहीं पेड़ गिरने के कारण रास्ता बाधित है. […]
undefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefined
रांचीः पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण झारखंड के कई जिलों का हाल बेहाल है. झारखंड की राजधानी रांची से भी कई तरह की खबरें आ रही हैं. कई वजगहों पर सड़कों में पानी भरा है. कहीं नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं, तो कहीं पेड़ गिरने के कारण रास्ता बाधित है.
रातू रोड के शाहदेव नगर, विकास नगर, पंचशील नगर, पंडरा, अलकापुरी, आर्यपुरी, इंद्रपुरी, लक्ष्मीनगर समेत कई इलाको में अंदर तक पानी घुसा है.हरमू में सड़क पर गिरा पेड़, चुटिया में एसपीजी मिशन स्कूल की दीवार गिरी, नामकुम में पुल पर पानी बह रहा है. राजधानी रांची में बारिश के कहर की देखें तस्वीरें..